अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म पथ पर बने श्री राम हेरिटेज वाॅक स्थल का लोकार्पण किया. इस पथ के सौंदर्यीकरण में 162 'म्यूरल पेंटिंग' को दर्शाया गया है. इस कार्य में योगदान देने वाले आर्टिस्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, मंच से सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पावन धाम देश और दुनिया में अपने एक भव्य और आधुनिकतम स्वरूप के रूप में एक नई पहचान बना रहा है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या भारत के विकास और विरासत की एक अनुपम छटा बिखेरते हुए देश और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. अयोध्या के भाव और दिव्य रूप को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के ही क्रम में श्री राम हेरिटेज वाॅक को बनाया गया है. इस धर्मपथ पर प्रभु श्रीराम की उन लीलाओं को जिन्होंने अयोध्या धाम में वनवास के समय में और राम राज्य की स्थापना के दौरान स्थापित की थीं वह एक झांकी के रूप में यहां पर प्रस्तुत की गई हैं.
उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में वर्ष 2023 तक प्रतिवर्ष मात्र 20 लाख श्रद्धालु आते थे. इस बार 22 जनवरी से लेकर के 31 जुलाई तक अब तक ढाई करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम में आगमन हुआ है. एवरेज लगभग एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु अयोध्या धाम आ रहे हैं. आज का एक कार्यक्रम इसी नव्य, भव्य अयोध्या को दिव्य अयोध्या को एक नया स्वरूप प्रदान करने की अभियान का हिस्सा है.
उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि अयोध्या को हम एक सोलर सिटी के रूप में स्थापित करेंगे. सूर्यवंश की राजधानी होने के नाते अयोध्या में डीजल-पेट्रोल का उपयोग हमारे थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर या बस में ना हो बल्कि इलेक्ट्रिक मशीन शुरू हो. वहीं, सीएम योगी ने कहा कि ऐसे 250 ई रिक्शा आपके यहां पर लोगों को उनके सुविधा के लिए आवागमन के लिए उपलब्ध होंगे.
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडे ने बताया कि भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों पर आधारित चित्रकला की रचनात्मकता और कलात्मकता से संबंधित विधाओं से गढ़ी हुई चित्रकारी अब देश-दुनिया के भक्तों के लिए उपलब्ध रहेगी. श्री राम में आस्था रखने वाला कोई भी व्यक्ति अयोध्या विकास प्राधिकरण या फिर अमेजन की वेबसाइट से इस तरह की चित्रकारी क्रय कर सकेगा. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अवनीश पांडे ने बताया कि भगवान राम के चरित्र पर आधारित 162 चित्रकारी अलग-अलग विभागों में उकेरी गई हैं, जिसे छोटे-छोटे स्वरूप में भी तैयार किया गया है, जो देश दुनिया के आस्थावान लोगों के विक्रय के लिए मौजूद है. उन्होंने कहा कि यह सुविधा अयोध्या विकास प्राधिकरण और अमेजन की वेब साइट पर उपलब्ध है. उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्य में लगभग 50 चित्रकला के पारंगत लोग शामिल हैं, जिन्हें इसका आर्थिक और रोजगार लाभ मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव हार के बाद पहली बार CM योगी पहुंचे अयोध्या, हनुमान गढ़ी में पूजन के बाद रामलला की उतारी आरती - CM Yogi Ayodhya Visit
यह भी पढ़ें : जनता दरबार से निकलते ही CM योगी के आवास के बाहर महिला ने लगा ली आग, 90% जली; गोद में था बच्चा - Woman Attempts Self Immolation