मैसूर (कर्नाटक):मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हासन जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न मामले पर कहा है कि 'मामला सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा.' उन्होंने कहा 'विशेष जांच दल पेन ड्राइव अश्लील वीडियो मामले की जांच कर रहा है. हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है.'
शुक्रवार को मैसूरु हवाईअड्डे पर मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा, 'प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन शोषण पेन ड्राइव मामले की जांच एसआईटी कर रही है. हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है. वे निष्पक्षता से जांच कर रिपोर्ट देंगे.'
उन्होंने कहा कि 'पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. हमने इस मामले की जांच में हिस्सा नहीं लिया है. पुलिस पर भरोसा है. सच्चाई सामने आ जाएगी. मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन होने की खबर सच नहीं है. कोई ऐसा इसलिए कह रहा है क्योंकि वो चाहते हैं कि मामला सीबीआई को सौंप दिया जाए.'