दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रज्वल केस CBI को नहीं सौंपेंगे, पुलिस पर भरोसा रखें : कर्नाटक सीएम - karnataka CM on Prajwal case - KARNATAKA CM ON PRAJWAL CASE

karnataka CM on Prajwal case : कर्नाटक के सीएम ने कहा है कि प्रज्वल केस सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि 'मामले की जांच एसआईटी कर रही है. हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है.'

karnataka CM on Prajwal case
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 6:39 PM IST

मैसूर (कर्नाटक):मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हासन जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न मामले पर कहा है कि 'मामला सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा.' उन्होंने कहा 'विशेष जांच दल पेन ड्राइव अश्लील वीडियो मामले की जांच कर रहा है. हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है.'

शुक्रवार को मैसूरु हवाईअड्डे पर मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा, 'प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन शोषण पेन ड्राइव मामले की जांच एसआईटी कर रही है. हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है. वे निष्पक्षता से जांच कर रिपोर्ट देंगे.'

उन्होंने कहा कि 'पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. हमने इस मामले की जांच में हिस्सा नहीं लिया है. पुलिस पर भरोसा है. सच्चाई सामने आ जाएगी. मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन होने की खबर सच नहीं है. कोई ऐसा इसलिए कह रहा है क्योंकि वो चाहते हैं कि मामला सीबीआई को सौंप दिया जाए.'

सिद्धारमैया ने कहा कि 'बीजेपी नेता और देवेगौड़ा सीबीआई को लेकर अलग-अलग बयान देते रहते थे. अब वे प्रज्वल रेवन्ना केस को सीबीआई को देने की बात कह रहे हैं. इसका अर्थ क्या है?'

सिद्धारमैया ने पूछा, 'हमने पहले भी अपनी सरकार में लॉटरी केस और आईएएस अधिकारी डीके रवि सुसाइड केस की जांच सीबीआई को दी थी. लेकिन इस मामले में किसे सजा हुई?.'

सीएम ने पूछा, 'इसका मतलब ये नहीं कि हमें सीबीआई पर भरोसा नहीं है. अगर एचडी रेवन्ना के खिलाफ कोई मामला नहीं है तो उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन क्यों किया. इसमें राजनीति कहां से आ गई? अगर कोई अपराध नहीं था तो जमानत अर्जी खारिज क्यों की गई?.'

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details