ऋषिकेश: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार ऋषिकेश पहुंचे. यहां उन्होंने यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में तमाम व्यवस्थाओं को देखने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खोलने पर भी विचार कर रही है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश में रुके यात्रियों का बैकलॉग कल तक खत्म हो जाएगा, उसके बाद यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को ऋषिकेश में इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस दौरान श्रद्धालुओं से भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बातचीत की और उनको दिलासा दी कि किसी भी श्रद्धालु को बिना दर्शन के वापस नहीं जाने दिया जाएगा.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता में शामिल है. इसलिए व्यवस्थाओं के बनते ही श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर भेजा जा रहा है. उन्होंने यात्रियों के सुविधा में लगे तमाम प्रकार के स्टॉल का भी निरीक्षण किया.