बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

नीतीश सरकार ने पहले चरण में 3 अरब रुपये बाढ़ पीड़ितों के अकाउंट में भेजे, टॉप पर भागलपुर - Bihar Flood - BIHAR FLOOD

Nitish Kumar: बिहार में बाढ़ से तबाही है. इसी बीच नीतीश कुमार ने पीड़ितों के बैंक अकाउंड में 3 अरब से ज्यादा रुपये ट्रांसफर किए.

नीतीश कुमार रिमोट के द्वारा रुपया ट्रांसफर करते हुए.
नीतीश कुमार रिमोट के द्वारा रुपया ट्रांसफर करते हुए. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2024, 7:55 PM IST

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ को लेकर एक्शन मोड में हैं. आज प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण और दरभंगा में बाढ़ पीड़ित के बीच चलाये जा रहे राहत कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास के संकल्प में बैठक की. जिसमें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के द्वारा बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में सीधे ₹7000 प्रति परिवार राशि भेज कर पहले चरण की शुरुआत कर दी है.

नीतीश कुमार ने बैठक के बाद भेजे रुपये :पहले चरण में 438529 लाभुकों को 3 अरब 6 करोड़ 97 लाख 3000 की राशि डीबीटी की गई है. पहले चरण में 11 जिलों के बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाई गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने पटना में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष सुमन मांझी और मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के साथ बैठक के बाद बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए राशि जारी किया.

बैठक करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (ETV Bharat)

भागलपुर के सबसे ज्यादा लाभुक : मुख्यमंत्री ने पहले चरण में मुख्यमंत्री ने जिन जिलों के बाढ़ पीड़ित को ₹7000 अकाउंट में भेजी है. उसमें नालंदा, भोजपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार जिला के बाढ़ पीड़ित शामिल हैं.सबसे अधिक 103125 भागलपुर के लाभुक हैं.

जिलाकुल लाभुक राशि
नालंदा721 50 लाख 47 हजार
भोजपुर45380 31 करोड़ 76 लाख 60 हजार
सारण14472 10 करोड़ 13 लाख 4 हजार
वैशाली36678 25 करोड़ 67 लाख 46 हजार
समस्तीपुर30115 21 करोड़ 8 लाख 5 हजार
बेगूसराय72683 50 करोड़ 87 लाख 81हजार
लखीसराय8489 5 करोड़ 94 लाख 23 हजार
मुंगेर54612 38 करोड़ 22 लाख 84 हजार
खगड़िया28770 20 करोड़ 13 लाख 90 हजार
भागलपुर103125 72 करोड़ 18 लाख 75 हजार
कटिहार43484 30 करोड़ 43 लाख 88 हजार

CM नीतीश का निर्देश : इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिला अंतर्गत कोसी पश्चिमी तटबंध के टूटने से प्रभावित क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित परिवार के खाते में 9 अक्टूबर से पहले सात-सात हजार रुपए की दर से अनुदान राशि भेजने का निर्देश भी दिया है. आज मुख्यमंत्री दरभंगा के लहरियासराय के इंडोर स्टेडियम में फूड पैकेजिंग सेंटर का जायजा लेने के बाद किरतपुर कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाके का भी दौरा किया. कम्युनिटी किचन का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने राहत कैंप में जन्म लेने वाले नवजात बच्चों की मां को ₹10000 का चेक भी प्रदान किया.

ये भी पढ़ें :-

बाढ़ का जायजा लेने दरभंगा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार - BIHAR FLOOD

बिहार में बाढ़ से हाहाकार! CM नीतीश ने एरियल सर्वे कर लिया हालात का जायजा - Bihar Flood

ABOUT THE AUTHOR

...view details