पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल यानी मंगलवार को बनारस में नामांकन करेंगे. इस नॉमिनेशन में देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे. ऐसे में पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
PM मोदी के नामांकन में शामिल होंगे CM नीतीश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 मई को सुबह 9:00 बजे के करीब बनारस के लिए पटना से रवाना होंगे. नॉमिनेशन में शामिल लेने के पश्चात दोपहर बाद बनारस से वापस लौट आएंगे. मतलब साफ है कि नामांकन में शामिल होकर सीएम नीतीश एक साथ कई संदेश देंगे. जहां यूपी के अपने वोटबैंक को बीजेपी के झोली में डालेंगे, वहीं पीएम मोदी के हाथ को भी मजबूत करेंगे.
नीतीश पहले भी जर्ज करा चुके हैं अपनी उपस्थिति : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को बनारस में नॉमिनेशन करेंगे. पीएम मोदी के रोड नॉमिनेशन में एक दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे और उसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन में बनारस गए थे.
बिहार में सभाओं को संबोधित करने के बाद गए बनारस :रविवार 13 मई को पटना में रोड शो करने के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी बिहार में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में जनसभा करने पहुंचे. सभा को संबोधित करने के बाद सीधे बनारस चले गए. बनारस में आज प्रधानमंत्री का रोड शो है.