पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार अपने बयानों और इशारों से सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही नजारा बिहार विधान परिषद में देखने को मिला. नीतीश कुमार के खिलाफ विपक्षी सदस्य नारेबाजी कर रहे थे. वेल में आकर आवाज बुलंद कर रहे थे. यह सब देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, आपलोग तो 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' करेंगे ही, क्योंकि हम काम जो कर रहे हैं.
गुस्से में नीतीश कुमार :दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री सदन में संबोधित कर रहे थे. आरजेडी के सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे. लगातार हंगामा से सीएम नीतीश कुमार आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा कि इसी कारण आपलोगों का साथ छोड़ दिए. आप लोग तो 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' करेंगे ही, क्योंकि हमलोग स्वास्थ्य पर काम कर रहे हैं और आपलोग लोगों को मारने की फिराक में थे.
JDU-RJD सदस्यों में झड़प :मंगलवार को बजट सत्र का दूसरा दिन था. आरजेडी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटु राम कह दिया. वहीं से विवाद शुरू हो गया. मुख्यमंत्री बोलने उठे तो आरजेडी के सदस्य हंगामा करने लगे. मुख्यमंत्री ने कहा जिसे सुनना है सुने, बैठना है बैठे, जिसे नहीं सुनना है बाहर जाए. इस दौरान जेडीयू के विधान पार्षद संजय सिंह और आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह में झड़प भी हुई.