बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'नीतीश कुमार मुर्दाबाद..', गुस्से से लाल हुए मुख्यमंत्री, देखें Video - Nitish Kumar Angry On Opposition

सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से गुस्से में नजर आए. विधान परिषद में बजट सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों के हंगामे के देखकर वह आग बबूला हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो.

CM Nitish Kumar  Etv Bharat
CM Nitish Kumar Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 10:15 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 10:45 PM IST

बिहार विधान परिषद में बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार अपने बयानों और इशारों से सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही नजारा बिहार विधान परिषद में देखने को मिला. नीतीश कुमार के खिलाफ विपक्षी सदस्य नारेबाजी कर रहे थे. वेल में आकर आवाज बुलंद कर रहे थे. यह सब देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, आपलोग तो 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' करेंगे ही, क्योंकि हम काम जो कर रहे हैं.

गुस्से में नीतीश कुमार :दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री सदन में संबोधित कर रहे थे. आरजेडी के सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे. लगातार हंगामा से सीएम नीतीश कुमार आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा कि इसी कारण आपलोगों का साथ छोड़ दिए. आप लोग तो 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' करेंगे ही, क्योंकि हमलोग स्वास्थ्य पर काम कर रहे हैं और आपलोग लोगों को मारने की फिराक में थे.

JDU-RJD सदस्यों में झड़प :मंगलवार को बजट सत्र का दूसरा दिन था. आरजेडी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटु राम कह दिया. वहीं से विवाद शुरू हो गया. मुख्यमंत्री बोलने उठे तो आरजेडी के सदस्य हंगामा करने लगे. मुख्यमंत्री ने कहा जिसे सुनना है सुने, बैठना है बैठे, जिसे नहीं सुनना है बाहर जाए. इस दौरान जेडीयू के विधान पार्षद संजय सिंह और आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह में झड़प भी हुई.

नीतीश ने लालू राज की याद दिलायी :विवाद जब ज्यादा बढ़ गया तो नीतीश कुमार आग बबूला हो गए. उन्होंने सभापति से कहा कि इन लोगों को चुप कराइये, बंद करवाइये. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग जो गड़बड़ किये हैं, उसकी जांच होगी. पुलिस की संख्या हमने बढ़ाई है. कोई बचेगा नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग जब गड़बड़ करने लगे, तब हमने इनलोगों का साथ छोड़ दिया. इस दौरान सीएम ने लालू राज की भी याद दिलायी. उन्होंने कहा कि पहले शाम होने पर लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. राबड़ी देवी भी इस दौरान वेल में पहुंच गयी.

ये भी पढ़ें :-

'PM मोदी के नेतृत्व में लोकसभा की सभी 40 सीट जीतेंगे', नीतीश कुमार ने विधानसभा में भरी हुंकार- '2025 में 200 के पार'

'ये लोग कमा रहे थे, कहां से पैसा आया जांच कराएंगे' नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने का बताया बड़ा कारण

Last Updated : Feb 13, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details