हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

मुलाकात हुई...क्या बात हुई ?...JJP के दो विधायकों से मिले हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी और मनोहर लाल खट्टर - Haryana BJP Government Crisis Update - HARYANA BJP GOVERNMENT CRISIS UPDATE

CM Nayab Singh Saini and Manohar Lal Khattar met two JJP MLAs : हरियाणा में बीजेपी सरकार के अल्पमत के बीच आज हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जेजेपी के दो विधायकों से चंडीगढ़ में मुलाकात की है जिसके बड़े सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. जानिए क्या है ये पूरा मामला.

CM Nayab Singh Saini and Manohar Lal Khattar met two JJP MLAs amid minority BJP government in Haryana
जेजेपी विधायकों से मिले हरियाणा CM (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 5, 2024, 11:02 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में लोकसभा चुनाव ख़त्म हो चुके हैं. करनाल विधानसभा उपचुनाव में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने जीत हासिल कर ली है. लेकिन इसके बावजूद हरियाणा में बीजेपी सरकार अल्पमत में है. ऐसे में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जेजेपी के दो विधायकों से मुलाकात की है.

जेजेपी विधायकों से मिले सीएम :हरियाणा में बीजेपी सरकार अल्पमत में है. भले ही हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी विधायक के तौर पर करनाल विधानसभा का उपचुनाव जीत चुके हो लेकिन इसके बावजूद हरियाणा की बीजेपी का विधानसभा में "नंबर" वाला संकट दूर नहीं हुआ है. नायब सिंह सैनी की जीत के बाद हरियाणा में बीजेपी के 41 विधायक हो गए हैं. नायब सिंह सैनी की जीत के बावजूद हरियाणा में बीजेपी सरकार अल्पमत में है. इसी बीच बीजेपी की कोशिश जल्द से जल्द इस संकट को दूर करने की है. ऐसे में आज चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के बाद बड़ी सियासी हलचल हुई और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने चंडीगढ़ में जननायक जनता पार्टी (JJP) के दो विधायकों जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा से मुलाकात की है. अब इस मुलाकात के बड़े सियासी मायने निकाले जा रहे हैं और इसे बीजेपी सरकार के "नंबर" वाले संकट को दूर करने की कोशिशों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

अल्पमत के संकट से उबरने की कोशिश :आपको बता दें कि हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद से संख्या बल के आधार पर हरियाणा की बीजेपी सरकार अल्पमत में है और बीजेपी इस सियासी संकट से उबरने के लिए JJP के कुछ विधायकों को साधने में जुटी है. हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा और एक निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत के साथ होने के बावजूद भी बीजेपी फिलहाल बहुमत के आंकड़े से दूर है. वहीं अगर कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो एक साथ आते हैं तो हरियाण की सैनी सरकार मुश्किल में आ सकती है. हालांकि नायब सिंह सैनी सरकार ने मार्च महीने में ही बहुमत साबित किया था और 6 महीने तक विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :बुलेट की "स्पीड" से आगे बढ़ रहा मानसून...जानिए हरियाणा-NCR में कब होगी एंट्री....इस दिन से होगी झमाझम बारिश

ये भी पढ़ें :क्या खतरे में है हरियाणा की नायब सैनी सरकार? विधानसभा अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, सुनिए

ये भी पढ़ें :'बीजेपी के संपर्क में जेजेपी-कांग्रेस के कई विधायक, समर्थन वापस लेने वाले तीनों विधायक को हो रहा पछतावा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details