नई दिल्लीः पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को होने वाले मतदान के लिए AAP ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरे नंबर पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को जगह दी है. खास बात है कि लिस्ट में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को जगह नहीं मिली है. स्वाति मालीवाल को लेकर सोमवार को सामने आये ताजा विवाद के ठीक कुछ घंटों बाद ही पार्टी ने पंजाब के स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की है.
जबकि, बाकी दो अन्य राज्यसभा सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता को जगह दी गई है. पंजाब स्टार कैंपेनरों की लिस्ट में सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा सभी मिनिस्टर्स को भी शामिल किया गया है. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव की शुरुआत के समय से अब तक प्रचार से दूर रहे AAP के पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी लिस्ट में शामिल किया गया है.
लिस्ट में इन नेताओं के भी नामः स्टार कैंपनर्स में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, डॉ. संदीप पाठक, पंकज गुप्ता, एनडी गुप्ता, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, अमोल गगन मान, चेतन सिंह जोरमाजरा, ब्रहम शंकर जिम्पा, हरजोत सिंह बैंस, बालकर सिंह, हरभजन सिंह ईटीओ, लालचंद, बलजीत कौर, प्रिंसिपल बुद्धराम, बलजिंदर कौर, संजीव झा, जसवीर सिंह राजा गिल, तरनप्रीत सिंह सोंद, मंजिंदर सिंह लालपुरिया, मंजीत बिलासपुर, सरबजीत मानुके, कुलवंत पुंडरी, डॉ. इंदरबीर निज्जर, दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, नरिंदर पाल सिंह सावना, जगदीप सिंह गोल्डी कंबोज, देवविंदर सिंह लड्डी दोष, दिनेश चड्ढा और डॉ. रवजोत प्रमुख रूप से शामिल हैं.