नई दिल्ली: CAA को लेकर पॉलिटिकल घमासान जारी है. बीते दो दिनों से इस कानून का विरोध कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कोई गलत बयान नहीं दिया है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में भारत से 11 लाख उद्योगपति विदेशों में बस गए, उन्हें सरकार वापस लाए.
गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के CAA पर दिये बयान पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजादी के बाद देश में बड़े स्तर पर शरणार्थी आए थे. लेकिन अब ये जो माइग्रेशन होगा. ये उससे भी बड़ा होगा. अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक नए कानून के तहत भारत में आना चाहे तो भारत में नागरिकता मिल जाएगी. इन तीनों देशों को मिलाकर ढाई से तीन करोड़ अल्पसंख्यक बनते हैं. इन देशों में बहुत गरीबी है. वहां सोर्स आफ इनकम नहीं है, उनके लिए भारत की नागरिकता मिलना बहुत बड़े सपने की तरह है. अगर हमने भारत के दरवाजे खोल दिए तो इतनी बड़ी संख्या में लोग आने वाले हैं कि जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. केजरीवाल ने कहा कि ढाई-तीन करोड़ लोगों में से एक-डेढ़ करोड़ लोग भी आ गए तो उन्हें कहां बसाएंगे?
केजरीवाल ने कहा कि 'क्या 2014 के बाद शरणार्थियों का आना बंद हो गया? 2014 के बाद भी ये लोग आ रहे हैं. अब तक आ रहे हैं, रोज आ रहे हैं. जो घुसपैठिए अभी तक आते थे वह डरते थे. उन्हें डर था कि उन्हें निकाल दिया जाएगा, उन्हें पकड़ लिया जाएगा. अब ये कानून लाकर उन्हें लीगल बना रहे हैंय उनका डर खत्म हो जाएगा. तीनों देशों के अंदर यह मैसेज है कि भारत सरकार घुसपैठियों को लीगल करने जा रही है. आज 2014 वालों की बात कर रहे हैं कल 2019 की बात फिर 2024 कर देंगे. घुसपैठिए तो आ ही रहे हैं. आते रहेंगे'.
केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया और कहा कि आपकी नाकामी की वजह से पूरे देश में रोहिंगये आए हैं. इतनी भारी संख्या में घुसपैठियोंं के आने की कल्पना नहीं की जा सकती थी. 2014 के पहले भी जो आए, पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को आप सरकारी नौकरी देंगे. उनके राशन कार्ड बनेंगे. देश के लोगों के अधिकार मारकर सरकारी पैसा हमारा पैसा उन पर खर्च करना सही नहीं है. पाकिस्तान वालों ने टैक्स नहीं दिया, बांग्लादेश के लोगों ने टैक्स नहीं दिया है. क्या देश सुरक्षित होगा? कनाडा का हालत देख लीजिए उसने दरवाजे खोले उसका हाल देख लीजिए. सारे विकसित देश बाहर से आने वाले के लिए दरवाजे बंद कर रहे हैं और हम खोल रहे हैं.