छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 फरवरी को मतदान 15 को मतगणना,आचार संहिता लागू - CIVIC ELECTION DATE ANNOUNCED

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है.निकायों में एक चरण तो पंचायत क्षेत्रों में तीन चरणों में मतदान होगा.

civic election date announced
नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2025, 3:21 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 7:31 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा. 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी और उसी दिन से नॉमिनेशन फॉर्म की प्रक्रिया शुरु होगी. जो 31 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद स्क्रूटनी और नाम वापसी के तारीख के बाद नामों की घोषणा होगा. 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा औऱ 15 फरवरी को मतगणना होगी.

पंचायत क्षेत्र में 27 जनवरी से नॉमिनेशन 3 फरवरी अंतिम तारीख 4 तारीख स्क्रूटनी, 6 फरवरी को नाम का ऐलान होगा.17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा. 18 20 और 24 फरवरी को टेबुलेशन होगा.इसके बाद अप्रत्यक्ष रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव होगा.

11 फरवरी को मतदान 15 को मतगणना,आचार संहिता लागू (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 184 निकाय हैं. जिसमें 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत है.नगर निगम के चुनाव EVM से और पंचायत चुनाव मतपेटी के माध्यम से होंगे. प्रदेश में नगरीय निकायों के अन्तर्गत 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद्, 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन और जिला दुर्ग एवं सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए 05 वार्डों में उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा. साल 2019 की तुलना में इस बार 12 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं में वृद्धि हुई है.

नगरीय निकाय की स्थिति :नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में 2200525 पुरुष निर्वाचक, 22,73,232 महिला निर्वाचक, 512 अन्य निर्वाचक, कुल 44,74,269 निर्वाचक एवं उप निर्वाचन में कुल 16,181 निर्वाचक निर्वाचन में हिस्सा लेंगे. मतदान के लिए आम निर्वाचन के लिए कुल मतदान केन्द्र 5,970 और उप निर्वाचन के लिए कुल 22 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए हैं. जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मुख्य बातें (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

छत्तीसगढ़ में नगर निगम: अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, बीरगांव, भिलाई, चरोदा, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, रिसाली नगर निगम है.

छत्तीसगढ़ में नगर पालिका: अकलतरा, अमलेश्वर, अहिवारा, आरंग, कटघोरा, कुम्‍हारी, कवर्धा, कांकेर, किरंदुल, कोंडागांव, खरसिया, खैरागढ़, गरियाबंद, गोबरानवापारा, चांपा, जशपुर, जांजगीर नैला, जामुल, डोंगरगढ़, तखतपुर, तिलदानेवरा, दंतेवाड़ा, दल्लीराजहरा, दीपका, नारायणपुर, पंडरिया, बैकुंठपुर, बचेली, बेमेतरा, बलरामपुर, बलौदाबाजार, बांकीमोगरा, बागबाहरा, बालोद, बीजापुर, भाटापारा, मुंगेली, मंदिर हसौद, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, रतनपुर, लोरमी, शिवपुरचरचा, सक्ती, सुकमा, सूरजपुर, सरायपाली, सारंगढ़ है. वहीं छत्तीसगढ़ में 122 नगर पंचायत है.

नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ी अहम बात (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 433, जनपद पचायत सदस्य के 2973. ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 एवं वार्ड (पंच) के 1,60,180 कुल 1,75,258 पदों पर वर्ष 2025 में निर्वाचन कराया जाएगा. जिसमें 78,20.202 पुरुष निर्वाचक 79,92,184 महिला निर्वाचक 194 अन्य निर्वाचक सहित कुल 1,58,12,580 निर्वाचक त्रिस्तरीय पचायतों के आम निर्वाचन 2025 में मतदान करेंगे. इसके लिए मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराए जा चुके हैं.पंचायत आम निर्वाचन के मतदान के लिए कुल मतदान केन्द्र 31,041 निर्धारित किए गए हैं.जिनमें से 7,128 संवेदनशील और 2161 अतिसंवेदनशील हैं

महापौर और अध्यक्ष की खर्च जांचने नियुक्त होंगे संपरीक्षक :महापौर के लिए 5 लाख की आबादी वाले नगर निगम के लिए महापौर स अधिक 25 लाख खर्च कर सकते है 3 से 5 लाख आबादी में 20 लाख उसके नीचे 15 लाख की खर्च सीमा तय है.आयोग ने निर्वाचन प्रक्रिया के समय आदर्श आचरण संहिता के पालन करने तथा महापौर,अध्यक्ष पदों के लिए निर्धारित व्यय सीमा पर निगरानी रखने के लिए निर्वाचन प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए जाएंगे. इसी के साथ ही महापौर,अध्यक्ष पद के लिए व्यय सीमा की निगरानी हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन व्यय संपरीक्षक की नियुक्ति करेगा. जो महापौर,अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों की व्यय लेखा की जांच करेंगे. अभ्यर्थिता वापसी के लिए निर्धारित अतिम तिथि एवं मतदान तिथि के मध्य अभ्यर्थियों द्वारा अपनी व्यय लेखा की अनिवार्यतः जांच निर्वाचन व्यय संपरीक्षक के पास कराया जाएगा.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक
ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से हो निकाय चुनाव, नए प्रक्रिया से हो ओबीसी आरक्षण :दीपक बैज
नगरीय निकाय चुनाव कांग्रेस के लिए है चुनौती, भाजपा को सता रहा हार का डर
Last Updated : Jan 20, 2025, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details