उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

चिराग पासवान बोले- जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक आरक्षण और संविधान को कोई खतरा नहीं - Chirag Paswan - CHIRAG PASWAN

कौशांबी में वंचित समाज सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ऐलान किया कि पासवान समाज के अधिकारों के लिए हर मोर्चे पर लड़ेंगे. इसके साथ ही आरक्षण और संविधान को खतरा नहीं है.

Etv Bharat
वंचित समाज सम्मेलन चिराग पासवान का स्वागत. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 8:52 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 9:38 PM IST

कौशांबी: जिले में वंचित समाज सम्मेलन में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शिरकत करने की. मूरतगंज कस्बे में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए पासी समाज के अधिकारों के लिए हर मोर्चे पर लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा, बसपा और काँग्रेस ने बार-बार दलितों को डराने का काम किया है. ये दल आरक्षण और संविधान को लेकर डर पैदा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. जब तक रामविलास पासवान का बेटा ज़िंदा है, तब तक आरक्षण और संविधान को कोई खतरा नहीं है.

सपा के गुंडों को खत्म कर रही एनडीए सरकारःवहीं, कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव द्वारा STF को स्पेशल ठाकुर फोर्स का नाम देकर एनकाउंटर पर सवाल उठाने के सवाल पर चिराग पासवान कहा कि ये वो लोग है, जो सुनियोजित तरीके से अपने जमाने मे एनकाउंटर करवाने का काम किया था. इन लोगों को एनकाउंटर की परिभाषा नहीं पता है.

एनकाउंटर उस परिस्थिति में किया जाता है, जब कोई विकल्प प्रशासन के पास नहीं बचता है. ये कोई सुनियोजित हत्या नहीं होती. जो लोग इसकी परिभाषा को सुनियोजित हत्या मानते हैं, उन लोगों ने संभवतः अपने कार्यकाल में इस तरीके से एनकांउटर कराए होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरीके से अपराधियों का मनोबल टूटा है. एक के बाद एक अपराधियों की धर पकड़ और जरूरत पड़ने पर एनकाउंटर हुए हैं, उससे कहीं न कहीं लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करने का काम किया है. जो कभी भी समाजवादी पार्टी अपने जमाने में नहीं कर पाई. उनके जमाने के गुंडाराज को हमारी आज की एनडीए सरकार खत्म कर रही है.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कौशांबी पहुंचे. (Video Credit; ETV Bharat)
कंगना के बयान से भाजपा ने अपने आपको किया अलगः कंगना रनौत के बयान पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर पासवान ने कहा कि राहुल गांधी खुद एक पार्टी का नेतृत्व करते हैं. ऐसे में वो जानते हैं कि कई बार पार्टी के नेता भावनाओं में बहकर बयान देते हैं. जब तक वो बयान किसी पार्टी का अधिकृत बयान नहीं होता उस पर हो हल्का मचाने का कोई औचित्य नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरीके से कंगना रनौत के बयान से अपने आप को अलग किया है. उनकी अपनी भावना हो सकती है, पार्टी की नहीं।वन नेशन वन इलेक्शन आज की जरूरतः देश में वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमारे संविधान ने ही वन नेशन वन इलेक्शन की शुरुआत की थी. 1967 तक जब संविधान बना और उसके बाद जब देश में चुनाव हुए तब से लेकर लगभग डेढ़ दशक से ज्यादा देश में एक ही साथ चुनाव होते रहे हैं. 1967 के बाद जब सरकारें गिरनी लगी, तब अलग-अलग चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. ऐसे में पुनः उसी व्यवस्था में देश को लेकर जाने की जरूरत है, जो आजादी के बाद व्यवस्था शुरू हुई थी. इससे ना सिर्फ देश मे आर्थिक बोझ कम होगा बल्कि जो सुरक्षा में लगे हमारे सेना के जवान जो हमारी और देश की सुरक्षा में लगे हैं. वो अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरीके से निभा पाएंगे.
Last Updated : Sep 26, 2024, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details