बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'NDA में सीट फाइनल', जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का बड़ा बयान - Chirag Paswan

Chirag Paswan Meet JP Nadda: बिहार में एनडीए के सहयोगी व जमुई सांसद चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. जेपी नड्डा से मिलने के बाद चिराग पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दे दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा की एनडीए में सीटों का भी चयन हो चुका है.

क्या हाजीपुर सीट पर बन गई बात? जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का बड़ा ऐलान
क्या हाजीपुर सीट पर बन गई बात? जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का बड़ा ऐलान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 5:55 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 6:15 PM IST

चिराग पासवान का बड़ा बयान

दिल्ली/पटना: बिहार में 40 लोकसभा की सीटें हैं. बीजेपी और जेडीयू समेत एनडीए की छह पार्टियां इन सीटों पर अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रही है. हाजीपुर सीट पर पशुपति पारस और चिराग पासवान दोनों चाचा-भतीजा दावा कर रहे हैं. वहीं अपनी मांगों से शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत करा रहे हैं. पशुपति पारस ने सोमवार को विनोद तावड़े से मुलाकात की थी तो वहीं भतीजे चिराग ने बुधवार को जेपी नड्डा से मुलाकात की.

सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान का बड़ा बयान:क्या NDA में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी.

"लोकसभा चुनाव को लेकर आज सीटों का बंटवारा हो चुका है. एनडीए गठबंधन का स्वरुप पूरे तरीके से तैयार हो चुका है. इस मौके पर मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का धन्यवाद करता हूं. हमारी पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि बिहार की 40 की 40 सीटें हमारा एनडीए जीतेगा."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

'बहुत जल्द होगी घोषणा'- चिराग पासवान:चिराग पासवान ने कहा कि देश में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य मुझे छोटा लगता है. गांव-गांव जाने के बाद मुझे ऐसा विश्वास है. पिछले बार एक सीट एनडीए के खाते में नहीं आई थी लेकिन इस बार 40 सीट एनडीए के खाते में आना तय है. मैं गठबंधन धर्म का पालन करता हूं. बहुत जल्द गठबंधन के तमाम साथी एक साथ बैठकर सीटों के बंटवारा और चयन होने को लेकर घोषणा करेंगे.

एनडीए में रहेंगे चिराग:बीते दिनों वैशाली में सभा को संबोधित करने के दौरान चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टारगेट किया था. इसके बाद से एनडीए में चिराग के खिलाफ माहौल बनता दिख रहा था. साथ ही उनको एनडीए से बाहर करने की मांग उठ रही थी. इन सबके बीच जेपी नड्डा से मिलने के बाद चिराग ने एनडीए के साथ रहने का संकेत भी दे दिया है. वहीं सम्राट चौधरी ने भी मंगलवार को कहा था कि एनडीए में सब ठीक है, कोई नाराजगी नहीं है.

पशुपति पारस ने की थी विनोद तावड़े से भेंट:बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने बिहार के बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से सोमवार को मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान पारस ने हाजीपुर लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी ठोकी थी.

चिराग को मिली कितनी सीट?:जेपी नड्डा से मिलने के बाद चिराग ने साफ कर दिया है कि सीट बंटवारा फाइनल हो चुका है. लेकिन उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया उन्हें गठबंधन में कितनी सीट मिलेगी. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि हाजीपुर सीट को लेकर बीजेपी किसकी अर्जी स्वीकार करती है.

इसे भी पढ़ें-

कैसे मानेंगे चाचा-भतीजा? सम्राट चौधरी ने बताया क्या है NDA का प्लान

'चिराग पासवान की उम्र अभी उतनी नहीं है, इन हरकतों से बचना चाहिए', सुमित सिंह ने दी नसीहत

Last Updated : Mar 13, 2024, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details