दिल्ली/पटना: बिहार में 40 लोकसभा की सीटें हैं. बीजेपी और जेडीयू समेत एनडीए की छह पार्टियां इन सीटों पर अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रही है. हाजीपुर सीट पर पशुपति पारस और चिराग पासवान दोनों चाचा-भतीजा दावा कर रहे हैं. वहीं अपनी मांगों से शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत करा रहे हैं. पशुपति पारस ने सोमवार को विनोद तावड़े से मुलाकात की थी तो वहीं भतीजे चिराग ने बुधवार को जेपी नड्डा से मुलाकात की.
सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान का बड़ा बयान:क्या NDA में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी.
"लोकसभा चुनाव को लेकर आज सीटों का बंटवारा हो चुका है. एनडीए गठबंधन का स्वरुप पूरे तरीके से तैयार हो चुका है. इस मौके पर मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का धन्यवाद करता हूं. हमारी पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि बिहार की 40 की 40 सीटें हमारा एनडीए जीतेगा."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा रामविलास
'बहुत जल्द होगी घोषणा'- चिराग पासवान:चिराग पासवान ने कहा कि देश में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य मुझे छोटा लगता है. गांव-गांव जाने के बाद मुझे ऐसा विश्वास है. पिछले बार एक सीट एनडीए के खाते में नहीं आई थी लेकिन इस बार 40 सीट एनडीए के खाते में आना तय है. मैं गठबंधन धर्म का पालन करता हूं. बहुत जल्द गठबंधन के तमाम साथी एक साथ बैठकर सीटों के बंटवारा और चयन होने को लेकर घोषणा करेंगे.
एनडीए में रहेंगे चिराग:बीते दिनों वैशाली में सभा को संबोधित करने के दौरान चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टारगेट किया था. इसके बाद से एनडीए में चिराग के खिलाफ माहौल बनता दिख रहा था. साथ ही उनको एनडीए से बाहर करने की मांग उठ रही थी. इन सबके बीच जेपी नड्डा से मिलने के बाद चिराग ने एनडीए के साथ रहने का संकेत भी दे दिया है. वहीं सम्राट चौधरी ने भी मंगलवार को कहा था कि एनडीए में सब ठीक है, कोई नाराजगी नहीं है.