पटनाः बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट 1977 में उस समय सुर्खियों में आई जब यहां से जनता पार्टी के टिकट पर रामविलास पासवान ने अभूतपूर्व मतों से जीत हासिल करते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज कराया. तब से हाजीपुर और रामविलास एक-दूसरे की पहचान बन गये. रामविलास की उस खास सीट से इस बार उनके पुत्र चिराग मैदान में है और ये चुनाव उनके लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है.
कड़े संघर्ष के बाद मिली सीटः हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग बाजी मारेंगे या नहीं ये तो 4 जून को फैसला चलेगा लेकिन सीट पर उम्मीदवारी को लेकर हुई दावेदारी में जरूर उन्होंने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को परास्त करने में सफलता हासिल की. दरअसल इस सीट को लेकर 2019 में हाजीपुर से सांसद बने पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता थी लेकिन चिराग को NDA का साथ मिला और बंटवारे में तरजीह देते हुए NDA ने चिराग को अपनी विरासत बचाने की जिम्मेदारी सौंप दी.
रामविलास ने पूरे परिवार को सियासत में किया सेटः1977 में जीत का रिकॉर्ड कायम करनेवाले रामविलास पासवान ने जब सबसे अलग होकर अपनी खुद की पार्टी एलजेपी बनाई तो सबसे पहले अपने परिवार को ही सियासत में सेट किया. हालांकि उनके भाई पशुपति कुमार पारस ने भी 1977 में विधानसभा चुनाव जीतकर अपनी सियासी पारी शुरू कर दी थी. लेकिन 2014 के चुनाव में NDA के घटक दल के रूप में एलजेपी ने जिन 6 सीटों पर जीत दर्ज की उनमें तीन सांसद पासवान परिवार के ही थे.
2019 में भी परिवार के सभी लोग जीतेः 2019 के लोकसभा चुनाव में भी यही कहानी दुहराई गयी. रामविलास पासवान स्वयं राज्यसभा गये तो लोकसभा चुनाव में हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान और जमुई से चिराग पासवान सांसद चुने गये. 2020 में रामचंद्र पासवान का निधन हुआ तो उपचुनाव में रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को मैदान में उतारा गया और वे भी संसद पहुंच गये. इस तरह रामविलास पासवान ने अपने पूरे परिवार को सियासत में पूरी तरह सेट कर दिया.
जब परिवार और पार्टी में अलग-थलग पड़े चिरागःइस बीच 8 अक्टूबर 2020 को रामविलास पासवान का निधन हो गया, जिसके बाद पार्टी की पूरी जिम्मेदारी एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान पर आ गयी. हालांकि रामविलास के रहते हुए ही चिराग पार्टी के एक्टिंग सुप्रीमो तो बन ही चुके थे.
2020 में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ाः 2020 में ही बिहार विधानसभा के चुनाव हुए, जिसमें चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का नारा देते हुए जेडीयू और सीएम नीतीश का विरोध करते हुए NDA से अलग राह अख्तियार की और अकेले चुनाव लड़ा. हालांकि इस चुनाव में बीजेपी के खिलाफ अधिकांश सीटों पर चिराग ने अपने कैंडिडेट नहीं खड़े किये.
2020 की हार के बाद मुश्किल में पड़े चिराग: चिराग को ऐसा लग रहा था कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में वो इतनी सीट हासिल कर लेंगे कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना लेंगे. लेकिन चिराग पासवान की उम्मीदें तब धराशायी हो गयीं जब 137 सीटों पर लड़नेवाली एलजेपी के हिस्से में सिर्फ 1 सीट आई. चिराग ने अपना नुकसान तो किया ही, जेडीयू को खासा नुकसान पहुंचाया. हालांकि 125 सीटों के सहारे जैसे-तैसे बीजेपी और जेडीयू ने सरकार बनाने में सफलता हासिल कर ली.
विधानसभा में हार और पार्टी में टूटः बिहार विधानसभा चुनाव में हार का असर ये हुआ कि चिराग की अपनी पार्टी एलजेपी में ही विरोध शुरू हो गया और वो विरोध इस स्तर तक जा पहुंचा कि पार्टी टूट गयी. पार्टी टूटी क्या चिराग पूरी तरह अलग-थलग पड़ गये. चाचा पशुपति कुमार पारस, समस्तीपुर से सांसस चचेरे भाई प्रिंस राज सहित नवादा, वैशाली और खगड़िया के सांसदों ने भी चिराग का साथ छोड़ दिया और पांच सांसदों का एक नया गुट बना लिया.
शुरू हुई विरासत की जंगः एलजेपी में इस टूट के बाद पासवान खानदान में रामविलास पासवान की विरासत की जंग शुरू हुई. पशुपति कुमार के नेतृत्व में आरएलजेपी बनी तो चिराग पासवान ने एलजेपीआर बनाकर अकेले दम पर पार्टी को खड़ा करना शुरू किया.रामविलास पासवान के नाम पर सहानुभूति और समर्थन के लिए उन्होंने पूरे बिहार में आशीर्वाद यात्रा निकाली. इस दौरान चिराग पासवान को उनके समाज के साथ-साथ बिहार के युवा वर्ग का भी साथ मिला.
चिराग पासवानः मोदी के 'हनुमान': एलजेपी में टूट के बाद पशुपति कुमार पारस के साथ 5 सांसद होने के कारण केंद्र की सरकार में पारस को ही मंत्री पद भी मिला. चिराग को भले ही केंद्रीय कैबिनेट में जगह नहीं मिली लेकिन उन्होंने आधिकारिक रूप से NDA का साथ नहीं छोड़ा था. खासकर बीजेपी के बड़े नेताओं से उनके संबंध मधुर बने रहे.उन्होंने कई सार्वजनिक मंचों से अपने आप को मोदी का 'हनुमान' भी बताया. इतना ही नहीं बिहार विधानसभा की तीन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में उन्होंने बीजेपी का साथ दिया और तीन में दो सीटें बीजेपी जीत भी गयी.इसके बाद ये फाइनल हो गया कि चिराग तो बीजेपी के साथ ही रहेंगे.