रांची:विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार झारखंड का दौरा कर रहे लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं या होने वाले हैं, वहां हम अपने संगठन को मजबूत कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. पार्टी की राज्य इकाई द्वारा यह तय किया जा रहा है कि गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना है या पार्टी के ही और इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जहां भी हमारा कार्यक्रम है, मैं आ रहा हूं.
नई दिल्ली से सुबह 9 बजे रांची पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि आज लातेहार और पलामू में कार्यक्रम है, उसके बाद 29 को धनबाद और 6 अक्टूबर को जमशेदपुर में कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से राज्य इकाई द्वारा यह तय किया जाएगा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की भूमिका क्या होगी. सीएम की टिप्पणी पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पता चलेगा कि किसकी क्या हैसियत है. फिलहाल हम मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
तिरुपति मंदिर के प्रसाद को विवाद पर बोले चिराग
तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर उठे विवाद पर चिंता जताते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि यह करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसमें जो भी दोषी होगा, सरकार आपको आश्वस्त करना चाहती है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो.
'अमर्यादित भाषा का प्रयोग उचित नहीं'
झारखंड के एक विधायक द्वारा बिहार के लोगों के प्रति की गई विवादित टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना ठीक नहीं है. 20-22 साल पहले बिहार और झारखंड एक ही राज्य थे. हमारा संविधान साफ तौर पर कहता है कि वह किसी भी नागरिक को कहीं भी रहने, काम करने और कामकाज करने का अधिकार देता है, ऐसे में वही लोग ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं जो जातिवाद, संप्रदायवाद और क्षेत्रवाद को प्राथमिकता देते हैं.