झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रांची पहुंचे चिराग पासवान, पलामू और लातेहार में करेंगे जनसभाएं, तिरुपति प्रसाद विवाद पर जताई चिंता - Chirag Paswan Jharkhand visit - CHIRAG PASWAN JHARKHAND VISIT

Chirag Paswan on tirupati Prasad. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रांची पहुंचे. झारखंड के पलामू और लातेहार जिले में उनकी जनसभा होनी है. रांची पहुंचने पर उन्होंने झारखंड विधानसभा, तिरुपति प्रसाद विवाद आदि मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Chirag Paswan Jharkhand visit
चिराग पासवान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2024, 11:57 AM IST

रांची:विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार झारखंड का दौरा कर रहे लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं या होने वाले हैं, वहां हम अपने संगठन को मजबूत कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. पार्टी की राज्य इकाई द्वारा यह तय किया जा रहा है कि गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना है या पार्टी के ही और इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जहां भी हमारा कार्यक्रम है, मैं आ रहा हूं.

नई दिल्ली से सुबह 9 बजे रांची पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि आज लातेहार और पलामू में कार्यक्रम है, उसके बाद 29 को धनबाद और 6 अक्टूबर को जमशेदपुर में कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से राज्य इकाई द्वारा यह तय किया जाएगा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की भूमिका क्या होगी. सीएम की टिप्पणी पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पता चलेगा कि किसकी क्या हैसियत है. फिलहाल हम मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

रांची में मीडिया के सवालों का जवाब देते चिराग पासवान (Etv Bharat)

तिरुपति मंदिर के प्रसाद को विवाद पर बोले चिराग

तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर उठे विवाद पर चिंता जताते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि यह करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसमें जो भी दोषी होगा, सरकार आपको आश्वस्त करना चाहती है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो.

'अमर्यादित भाषा का प्रयोग उचित नहीं'

झारखंड के एक विधायक द्वारा बिहार के लोगों के प्रति की गई विवादित टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना ठीक नहीं है. 20-22 साल पहले बिहार और झारखंड एक ही राज्य थे. हमारा संविधान साफ ​​तौर पर कहता है कि वह किसी भी नागरिक को कहीं भी रहने, काम करने और कामकाज करने का अधिकार देता है, ऐसे में वही लोग ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं जो जातिवाद, संप्रदायवाद और क्षेत्रवाद को प्राथमिकता देते हैं.

प्रदेश पदाधिकारियों के साथ की बैठक

लातेहार जाने से पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक की. बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी और जमुई सांसद अरुण भारती, सहप्रभारी और सांसद राजेश वर्मा आदि मौजूद थे. बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी की भूमिका और सांगठनिक स्थिति पर चर्चा की गई. गौरतलब है कि आज से झारखंड में चुनावी बिगुल फूंकने के लिए लातेहार के जिला खेल स्टेडियम में चिराग पासवान की जनहुंकार रैली का आयोजन किया गया है, जिसके बाद पलामू के लेस्लीगंज के नीलांबर पीतांबरपुर में बाबा चौहरमल और पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम और जनसभा होनी है.

यह भी पढ़ें:

लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने रांची पहुंचे चिराग पासवान, झारखंड चुनाव में दर्ज कराएंगे मजबूत उपस्थिति - Chirag Paswan reached Ranchi

दोबारा अध्यक्ष बनते ही चिराग ने भरी हुंकार, कहा- तालमेल हुआ तो ठीक नहीं तो अकेले लड़ेंगे झारखंड विधानसभा चुनाव - Chirag Paswan

झारखंड में चिराग पासवान के नेतृत्व में एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 'दलित वोट बैंक' पर खास नजर! - LJP National Executive meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details