मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

कमलनाथ के गढ़ को भेदने BJP का नया प्रयोग, बॉलीवुड अभिनेत्री को दे सकते हैं छिंदवाड़ा से टिकट - bjp may give ticket to actress

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की चर्चित सीट छिंदवाड़ा बीजेपी के लिए मुश्किल का सबब बनी हुई है. लाख कोशिशों के बाद भी बीजेपी कमलनाथ के गढ़ को भेद नहीं पा रही है. लोकसभा चुनाव में कहा जा रहा है कि बीजेपी स्थानीय नेता के बजाए किसी बॉलीवुड अभिनेत्री को यहां से चुनावी मैदान में उतार सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 7:47 PM IST

छिंदवाड़ा।बीजेपी के हाथ से फिसलती रही मध्य प्रदेश की इकलौती लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में कमलनाथ को पटखनी देने के लिए इस बार पार्टी नया प्रयोग कर सकती है. छिंदवाड़ा पर बीजेपी की नजर विधानसभा चुनाव से ही है. मोदी लहर में जहां बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ जीत हासिल की और कांग्रेस के कई बड़े नेता चुनाव हार गए. ऐसे में छिंदवाड़ा जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रहा. अब लोकसभा चुनाव के वक्त राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कमलनाथ के गढ़ को भेदने बीजेपी इस बार किसी बॉलीवुड अभिनेत्री को मैदान में ला सकती है.

कमलनाथ को टक्कर देने लग सकता है बॉलीवुड का तड़का

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में कमलनाथ के राजनीतिक कद के आगे स्थानीय नेता काफी बौने साबित होते हैं. इसलिए स्थानीय भाजपा नेताओं ने किसी बड़े नेता या सेलिब्रिटी को चुनाव लड़ने के लिए आला कमान से चर्चा की थी. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पहले छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान या फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को चुनाव मैदान में लाने के लिए कहा गया था. इन दोनों नेताओं को अलग-अलग जगह से पार्टी ने टिकट दे दी है. इसलिए अब छिंदवाड़ा से किसी बॉलीवुड अभिनेत्री को चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी विचार कर रही है.

सांसद नकुलनाथ और पूर्व सीएम कमलनाथ

कमलनाथ को बाहरी नेताओं ने ही अब तक दी है टक्कर

नौ बार सांसद और एक बार मध्य प्रदेश के सीएम रह चुके कमलनाथ को छिंदवाड़ा में अब तक छिंदवाड़ा के बाहर के भाजपा नेताओं ने ही टक्कर दी है. साल 1997 में हुए लोकसभा के उपचुनाव में पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को चुनाव हराया था. तो वहीं 2004 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कड़ी चुनौती दी थी. हालांकि प्रहलाद पटेल भी यहां से चुनाव हार गए थे.

यहां पढ़ें...

फिर से कमलनाथ के सीएम बनने की उम्मीद, कांग्रेस ने लगाए भावी सीएम के पोस्टर !

कमलनाथ का राजनीति को बाय-बाय करने का नया शगूफा, बोले- "नहीं बनूंगा बोझ, विदा होने के लिए तैयार"

कमलनाथ का दावा- मध्यप्रदेश में कांग्रेस लोकसभा की 13 सीटें जीतेगी, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ही लड़ेंगे

छिंदवाड़ा सीट बीजेपी के लिए चुनौती केंद्र से हो रही मॉनिटरिंग

2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में जहां गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे वरिष्ठ नेता भी चुनाव हार गए थे, लेकिन छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे सांसद नकुलनाथ पहली बार चुनाव जीत कर संसद में पहुंचे थे. जबकि खुद अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छिंदवाड़ा में प्रचार किया था. इसके बाद से ही छिंदवाड़ा लोकसभा भाजपा के लिए अब चुनौती साबित हो रही है. इसलिए छिंदवाड़ा लोकसभा सीट की मॉनिटरिंग दिल्ली बीजेपी द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details