छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में उपचुनाव की वोटिंग शुरु, धीरनशा और कमलेश शाह में से कौन मारेगा बाजी - Amarvara By Election 2024 - AMARVARA BY ELECTION 2024
एमपी की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शासकीय मॉडल स्कूल से पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया. यहां 2 लाख 56 हजार 959 वोटर्स के लिए 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं मतदान से ठीक पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अमरवाड़ा की जनता का एक-एक मत वहां का विकास तय करेगा.
अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए मतदान सामग्री का हुआ वितरण (Etv Bharat)
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हो रही है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. मतदान को लेकर मंगलवार को शासकीय मॉडल स्कूल अमरवाड़ा से मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया. वहीं अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 56 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. मतदान केंद्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की है.
अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए वीडी शर्मा ने की खास अपील (ETV Bharat)
अमरवाड़ा में इतने मतदाता
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 56 हजार 959 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 10 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 947 है. साथ ही 2 अन्य मतदाता भी हैं. वहीं 332 मतदान केंद्र में से 56 ऐसे संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जहां पर पुलिस बल की विशेष निगरानी रहेगी. 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा.
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 29 में से 29 सीट जीतने के बाद विधानसभा के उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जहां भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कमान संभाली हुई थी तो वहीं कांग्रेस की ओर से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कमलनाथ-नकुलनाथ ने भी कमान संभाली हुई थी. वहीं इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है. लोकसभा चुनाव के दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी 50 हजार से अधिक वोट लेकर तीसरे स्थान पर थे, जो इस बार अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मैदान में हैं.
वीडी शर्मा ने मतदाताओं से की खास अपील
अमरवाड़ा उपचुनाव में मतदान से ठीक पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ''छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में उप चुनाव है और ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कमलेश शाह चुनावी मैदान में हैं. मैं अमरवाड़ा की जनता जनार्दन से अपील करता हूं कि इस लोकतंत्र के महापर्व के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. आपका एक मत अमरवाड़ा के विकास को सुनिश्चित करेगा.''