कोटा.छत्तीसगढ़ निवासी कोचिंग छात्र ने 12 फरवरी को कोटा में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद बुधवार को छात्र के परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हॉस्टल के वार्डन और हॉस्टल संचालक को इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया. परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर हॉस्टल में सुसाइड रोकने के लिए उचित व्यवस्था होती तो आज उनका बच्चा इस दुनिया में होता. उन्होंने कहा कि अगर छात्र उस दिन रिजल्ट का इंतजार कर रहा था और उसने खाना भी नहीं खाया था. इससे साफ है कि वह तनाव में था. इसके बावजूद भी हॉस्टल के वार्डन ने परिजनों को सूचना नहीं दी. यह लापरवाही हॉस्टल की है. वहीं, जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी का कहना है कि हॉस्टल के खिलाफ गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.
हॉस्टल को सीज करे प्रशासन :छात्र के मामा लालाराम प्रताप बुधवार को छत्तीसगढ़ से कोटा पहुंचे थे. उन्होंने मृतक छात्र शुभकुमार चौधरी के पोस्टमार्टम की सहमति दी थी. इसके बाद जवाहर नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. लालाराम प्रताप ने मीडिया से बातचीत करते हुए हॉस्टल संचालक पर आरोप लगाए. उन्होंने यह भी कहा कि इस हॉस्टल को प्रशासन को तत्काल सीज कर देना चाहिए. साथ इस पूरे मामले की जांच पड़ताल भी करनी चाहिए.