छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ थर्ड फेज की वोटिंग के साथ चुनावी रण समाप्त, सात सीटों पर जमकर हुआ मतदान - Chhattisgarh Lok sabha election - CHHATTISGARH LOK SABHA ELECTION

छत्तीसगढ़ में सात सीटों पर सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. इस तरह छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर चुनाव खत्म हो गया. सात सीटों पर सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.

Chhattisgarh Lok sabha election
सात सीटों पर जमकर हुआ मतदान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 8:58 PM IST

Updated : May 7, 2024, 11:14 PM IST

सात सीटों पर जमकर हुआ मतदान (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों वाले चुनाव की मंगलवार को समाप्ति हो गई. वोटिंग का दौर खत्म हो गया और इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. राज्य की जिन सात सीटों पर मतदान हुआ. उसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा और रायगढ़ सीट शामिल है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके परिवार के सदस्यों ने रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में जशपुर जिले के अपने पैतृक गांव बगिया में मतदान किया. यहां मीडिया से बात करते हुए विष्णुदेव साय ने दावा किया की बीजेपी सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव के आरक्षण वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया जाहिर की. थर्ड फेज में छत्तीसगढ़ में कुल 68 फीसदी मतदान हुआ है.

वोट प्रतिशत का आंकड़ा: चुनाव आयोग के एप से मिली जानकारी के मुताबिक सात सीटों पर कुल 68 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान रायगढ़ में 77.02 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि बिलासपुर में सबसे कम 60.05 प्रतिशत मतदान हुआ.सरगुजा में 75.26 प्रतिशत, कोरबा में 74.02 प्रतिशत, दुर्ग में 67.91 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा में 63.08 प्रतिशत और रायपुर में 62.71 प्रतिशत मतदान हुआ.2019 के आम चुनाव में रायपुर सीट पर 66 फीसदी, दुर्ग में 71.68 फीसदी, बिलासपुर में 64.36 फीसदी, कोरबा में 75.28 फीसदी, जांजगीर-चांपा में 65.58 फीसदी, सरगुजा में 77.30 फीसदी और रायगढ़ में 77.78 फीसदी मतदान हुआ था.

"मोदी सरकार के 10 वर्षों और छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार के तीन महीनों में किए गए कार्यों से स्पष्ट संकेत मिलता है कि हम राज्य की सभी 11 सीटें जीतने जा रहे हैं. लालू जी के बयानों का कोई मतलब नहीं है. ये लोग विलुप्त प्रजाति बन गए हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन भ्रष्टाचार में लिप्त रखा और जनता का विश्वास खो दिया है." : विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

राज्यपाल ने भी की वोटिंग:राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और उनकी पत्नी ने रायपुर के सिविल लाइन्स में अपना वोट डाला. पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने मतदाताओं से अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

"मतदान का अधिकार एक नागरिक का सबसे मूल्यवान अधिकार है और मेरी सभी लोगों से अपील है कि वे अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए मतदान अवश्य करें. किसी को भी मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने से परहेज नहीं करना चाहिए": विश्वभूषण हरिचंदन , राज्यपाल, छत्तीसगढ़

मतदान के दौरान कहां कहां हुआ हादसा: तीसरे चरण के मतदान के दौरान जशपुर जिले के एक गांव में वोट डालने के लिए कतार में खड़े होने के दौरान 71 वर्षीय एक व्यक्ति गिर गया और उसकी मौत हो गई. जार्तियुस टोप्पो जामटोली गांव में मतदान केंद्र संख्या 303 पर अपना वोट डालने का इंतजार कर रहे थे, तभी वह गिर पड़े. उन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन उनकी रास्ते में मौत हो गई. वे अपने बेटे के साथ बाइक पर वोटिंग सेंटर आए थे. पहली नजर में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आ रही है.

मतदान के दौरान कहां मधुमक्खियों ने किया हमला:उत्तरी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों के दो मतदान केंद्रों पर मधुमक्खियों के झुंड के हमले में 13 लोग घायल हो गए. जशपुर जिले के आरा गांव के सरकारी हाई स्कूल में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों के झुंड ने आठ मतदाताओं को काट लिया. जबकि सरगुजा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बलरामपुर जिले के जवाहरनगर मतदान केंद्र पर इसी तरह की घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए.

''जशपुर में मधुमक्खी के हमले में घायल हुए लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बलरामपुर में मधुमक्खी के हमले में घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया कराया गया. अभी सभी लोगों की हालत सामान्य है.": चुनाव अधिकारी, जशपुर

यहां हुआ मतदान बहिष्कार: कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत कोरिया के धुमाडांड गांव के निवासियों ने उचित सड़क की कमी का हवाला देते हुए चुनाव का बहिष्कार किया. बेमेतरा के रामपुर गांव में मतदान का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया है. गांव वालों का आरोप है कि उनके गांव में विकास सालों से अधूरा पड़ा है. नेता वोट के वक्त आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं.

पांच वोटर्स के गांव में मतदान:कोरिया जिले में पांच वोटर्स वाला एक गांव है. इस गांव का नाम शेराडांड है. यहां पांच वोटर्स ने मतदान किया. यहां शत प्रतिशत मतदान रहा. तीसरे चरण में रहे सुरक्षा के सख्त इंतजाम: केंद्रीय बलों की 202 कंपनियों और पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड के 60,000 से अधिक कर्मियों की तैनाती के साथ राज्य में रही. तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में 26 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवार का फैसला हुआ.

बिलासपुर में दिखे मतदान के कई रंग: बिलासपुर में मतदान के कई रंग दिखे. यहां नए फर्स्ट टाइम वोटरों के अलावा, बुजुर्ग मतदाता, महिला मतदाता, बैगा मतदाता और थर्ड जेंडर के मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था. बिलासपुर लोकसभा में 37 उम्मीदवारों ने अपने भाग्य आजमाएं. मतदान दिवस पर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था. घर आ जा संगी मतदान करे बर अभियान का असर भी देखने को मिला. लगभग 5 हजार प्रवासी श्रमिकों की जिले में वापसी हुई और उन्होंने वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया.

कोरिया में अधिकारियों ने भी किया मतदान: कोरिया में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने अपनी पत्नी के साथ ओड़ी मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया. उसके बाद इलाके में बारिश शुरू हो गई. जिससे मतदान प्रभावित हुआ.

तीसरे चरण से जुड़ी जानकारियां:तीसरे चरण में 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं और 620 तीसरे लिंग के वोटर्स वोटिंग के पात्र थे. कुल वोटरों की संख्या 1,39,01,285 थी. रायपुर में सबसे अधिक 38 उम्मीदवार मैदान में थे, इसके बाद बिलासपुर में 37, कोरबा में 27, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 उम्मीदवार मैदान में रहे. सात निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 15,701 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. जिनमें से 25 को संवेदनशील और 1,072 को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया था.

मतदान खत्म, दावों का दौर शुरु: मतदान के खत्म होते ही दावों का दौरा भी शुरु हो गया है. विपक्ष की ओर से कहा गया है कि बीजेपी का इस बार प्रदेश से सूपड़ा साफ होने जा रहा है. विपक्ष ने ये भी दावा किया कि बीजेपी की सरकार से जनता उब चुकी है और अब मोदी जी की विदाई तय है. विपक्ष के दावों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. मतदान के बाद सीएम और डिप्टी सीएम ने कहा कि हम सभी 11 सीटों पर जीतने वाले हैं. सभी 11 सीटों पर कमल खिलेगा. मोदी जी की लीडरशिप में तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी.

रायगढ़ लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
बिलासपुर लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
जांजगीर लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
कोरबा लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
दुर्ग लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
सरगुजा लोकसबा सीट (ETV BHARAT)
रायपुर लोकसभा सीट (ETV BHARAT)

इन हाई प्रोफाइल सीटों की रही चर्चा: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में जिन हाई प्रोफाइल सीटों की चर्चा रही उनमें रायपुर लोकसभा सीट का नाम सबसे पहले आता है. रायपुर लोकसभा सीट पर मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के विकास उपाध्याय से है. जबकि कोरबा लोकसभा सीट पर बीजेपी के सरोज पांडेय का मुकाबला कांग्रेस की ज्योत्सना महंत से हुआ. दुर्ग लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल की ट्क्कर राजेंद्र साहू से हुई. जबकि बिलासपुर सीट पर बीजेपी के तोखन साहू और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का मुकाबला देखने को मिला. एससी आरक्षित जांजगीर चांपा सीट पर बीजेपी की तरफ से कमलेश जांगड़े फाइट में रही. उनका मुकाबला कांग्रेस के शिवकुमार डहरिया से हुआ. सरगुजा लोकसभा सीट पर बीजेपी के चिंतामणि महाराज ने ताल ठोकी. उनका मुकाबला शशि सिंह से हुआ.जबकि रायगढ़ में बीजेपी के राधेश्याम राठिया की टक्कर कांग्रेस की मेनका देवी सिंह से हुई.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024: कहां कितना हुआ मतदान, जानिए सभी सात सीटों का वोटिंग परसेंटेज - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में बदइंतजामी का आरोप, रिजर्व सेंटर पर मतदान दल हो रहे परेशान - Lok Sabha election
बलरामपुर में लोकतंत्र के महापर्व पर वोटरों को नमन, दस किलोमीटर पैदल चलकर की वोटिंग, देसी परिधान में गीत गाते पहुंचे मतदाता - Balrampur Voters voted
Last Updated : May 7, 2024, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details