सूरजपुर :छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की मासूम बेटी और पत्नी की हत्या के बाद माहौल गर्मा गया.हत्यारा फरार है लिहाजा गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनता आक्रोशित हो गई. जनता ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की और उसका घर फूंक दिया.इस दौरान उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों को जला दिया.भीड़ को शांत करने के लिए जब प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने उन्हें भी अपना निशाना बनाया.एसडीएम ने मौके की नजाकत को समझा और पुलिस बल की सहायता से मौके से अपनी जान बचाकर भागे.इतना सब होने के बाद भी अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है.
अफसरों ने संभाला मोर्चा :इसी दौरान फायर बिग्रेड को रास्ता दिए जाने को लेकर आंदोलनकारी एसडीएम जगन्नाथ वर्मा से भी भीड़ गए और मारपीट की. इसके बाद धीरे-धीरे मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि लॉ इन ऑर्डर को संभालने के लिए जिले के अफसरों को उतरना पड़ा. कलेक्टर रोहित व्यास और सरगुजा रेंज की आईजी अंकित गर्ग ने सड़क पर उतर कर कमान संभाला तब कहीं जाकर आंदोलन समाप्त हुआ.वहीं कलेक्टर रोहित व्यास ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने जल्द से जल्द आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार करने की बात कही है.
डबल मर्डर के बाद जला सूरजपुर (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर से उबला सूरजपुर (ETV Bharat Chhattisgarh)
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल :इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस बीजेपी सरकार और कानून व्यवस्था पर हमला बोला है. कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूदा सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं.पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना की निंदा की है.साथ ही साथ ये चेताया है कि शांति का टापू कहे जाने वाले प्रदेश में अब चारों तरफ अशांति फैल रही है.
भीड़ ने आरोपी के घर लगाई आग (ETV Bharat Chhattisgarh)
प्रधान आरक्षक के परिवार का मर्डर (ETV Bharat Chhattisgarh)
वारदात के बाद कुछ उपद्रवी लोगों ने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खड़ी थी. मेरी अपील है कि कानून व्यवस्था बनाए रखें. कानून को लोग हाथ में लेंगे उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. लॉ एंड ऑर्डर को हाथ में लेना मंहगा पड़ेगा. कानून ऐसे लोगों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा.: रोहित व्यास, कलेक्टर
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)
जितना भी आवश्यक बल होगा वो लगाया जाएगा. दोषी किसी भी कीमत पर बचेगा नहीं. आरोपी आदतन बदमाश है. कुख्यात बदमाश होने के चलते पुलिस लगातार उसपर कार्रवाई भी पूर्व में करती रही है. आगे ऐसी घटना नहीं हो इसकी व्यस्था भी हम करेंगे.: अंकित गर्ग, आईजी
ये क्या हो रहा है हमारे छत्तीसगढ़ में? लगने लगा है कि शांति का टापू कहे जाने वाले हमारे प्रदेश से कानून नाम की चीज़ समाप्त हो चुकी है.सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई. उसी हत्यारे ने इस घटना से पहले एक आरक्षक पर गर्म तेल उड़ेला था. जनता के मन में कानून व्यवस्था और सरकार से पूरी तरह विश्वास इस कदर उठ चुका है कि जनता अब स्वयं न्याय करने निकल पड़ी है.
घरों में आगज़नी की घटनाएं सुनकर व्यथित हूं.कवर्धा के लोहारीडीह में भी यही हुआ था. इससे पहले लोगों ने कलेक्ट्रेट में आग लगा दी थी. मैं सभी से शांति की अपील करता हूँ और विनम्र प्रार्थना करना चाहता हूं कि वे क़ानून व्यवस्था अपने हाथों में न लें.शासन प्रशासन से स्थिति नियंत्रित करने की अपेक्षा है.भूपेश बघेल,पूर्व सीएम छग
पूर्व डिप्टी सीएम ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. टीएस सिंहदेव ने लिखा किसभी छत्तीसगढ़वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक 'भयावह अपराध प्रदेश' में तब्दील होते हुए देख रहे हैं. अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है.
सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार और कानून-व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है. जब एक पुलिसकर्मी के परिवार को इस तरह के खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा- टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम छग
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार :वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को ये बताने की जरुरत नहीं है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसी है.यहां की जनता ने पिछली सरकार के दौरान कानून व्यवस्था का हाल देखा है.रही बात मौजूदा सरकार की तो अपराधी चाहे कोई भी हो नहीं बख्शा जाएगा.
जिस कांग्रेस पार्टी ने 5 साल में राज्य की कानून व्यवस्था की दुर्दशा की उसे चिन्ता करने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से गंभीर है, जहां पर भी घटनाएं हो रही है वहां ठोस और मजबूत कार्यवाहियां हो रही है.जहां पर अधिकारियों की लापरवाही दिख रही है,उन पर भी कार्रवाई हो रही है-अरुण साव, डिप्टी सीएम
क्या है पूरा मामला :सूरजपुर कोतवाली थाना में पदस्थ घनश्याम सोनवानी की ड्यूटी दुर्गा विसर्जन में लगाई गई थी. इस दौरान जब आरक्षक अपनी ड्यूटी खत्म करके चाय की दुकान में चाय पी रहा था. तभी किसी बात को लेकर आदतन बदमाश कुलदीप साहू से उसकी नोक झोंक हो गई. जिसके बाद कुलदीप ने बगल के होटल में चूल्हे पर चढ़े खौलते तेल को जवान के ऊपर फेंक दिया. गर्म तेल से जवान बुरी तरह झुलस गया.इसी के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.लेकिन इससे पहले पुलिस आरोपी को पकड़ पाती उसने प्रधान आरक्षक के घर में घुसकर हत्याकांड को अंजाम दे दिया.
पुलिस की माने तो आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें गठित की है. आरोपी ने टीम पर देर रात गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की है.वहीं जब टीम ने आरोपी को दबोचना चाहा तो उसने फायरिंग कर दी. वहीं इस घटना के विरोध में शहर के व्यापारी और आम जनता में भारी आक्रोश है.इस घटना के बाद पूरे शहर में पुलिस की टीमें तैनात कर दी गई हैं.वहीं आगजनी और हंगामे के बाद लोगों को पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है.