छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

सीएम विष्णुदेव साय ने कांकेर एनकाउंटर की सफलता को बताया ऐतिहासिक, नक्सलियों को दिया ये ऑफर, 29 नक्सलियों के शव बरामद - naxal encounter in chhattisgarh - NAXAL ENCOUNTER IN CHHATTISGARH

Naxal Encounter In Chhattisgarh लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों की इस बड़ी कामयाबी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक बताया और सुरक्षा बलों की तारीफ की . उन्होंने नक्सलियों को हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने कहा. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी एक बार फिर नक्सलियों से बातचीत की पेशकश की है.

Chhattisgarh Naxal Encounter
कांकेर नक्सली मुठभेड़

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 17, 2024, 8:19 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 10:06 AM IST

सीएम साय ने जवानों की तारीफ

रायपुर:मंगलवार को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए. इस सफल ऑपरेशन के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डीआरजी और बीएसएफ जवानों की सराहना की और इसे "बड़ी उपलब्धि" बताया. सीएम साय ने कहा कि नक्सली चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने नक्सलियों को मुख्यधारा में आने के लिए कहा है.

सीएम साय ने की सुरक्षाकर्मियों की सराहना: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "यह वाकई एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. कांकेर जिले के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के बीनागुंडा-कोरागुट्टा जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. 29 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ के दौरान तीन जवान घायल हो गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है."

"नक्सली चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे. मैं इस ऐतिहासिक मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों और सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं.'' - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना चाहते थे नक्सली" : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "ऐसा लगता है जैसे नक्सली 19 अप्रैल को बस्तर क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना चाहते थे. मुठभेड़ स्थल बस्तर और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों के करीब है. बस्तर में 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं. पहले भी वे मतदान में खलल डालने की कोशिश कर चुके हैं."

"हमारी सरकार 'नियाद नेल्लानार' योजना के जरिए नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास लाने की कोशिश कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी नक्सलवाद को ख़त्म करने की इच्छा दोहराई है. सरकार चाहती है कि ये नक्सली मुख्यधारा में आएं.'' - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

घायल जवानों से मिले डिप्टी सीएम विष्णुदेव साय

डिप्टी सीएम ने फिर दी बातचीत की पेशकश: इस बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने राज्य की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती घायल जवानों से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, "यह ऑपरेशन सर्जिकल स्ट्राइक की तरह किया गया और 29 नक्सली मारे गए. कुछ नक्सली घायल भी हुए होंगे और कल तक ये संख्या बढ़ भी सकती है. दो जवान डीआरजीसी और सीआरपीएफ घायल हो गए और मैं उनसे मिलने आया था. वे खतरे से बाहर हैं. बुधवार को उनका ऑपरेशन किया जाएगा."

"सरकार हर स्तर पर नक्सलियों के साथ बातचीत के लिए तैयार है." - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर

"चुनाव बाधित करने योजना बना रहे थे नक्सली": कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया, "उन्हें जानकारी मिली थी कि मतदान से पहले नक्सली इकट्ठा हुए थे और हिंसा फैलाने की योजना बना रहे थे. वे नारायणपुर और कांकेर में चुनाव बाधित करने की योजना बना रहे थे. दोपहर करीब 2 बजे कांकेर जिले के छोटेबेटिया पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बिनागुंडा-कोरागुट्टा जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई."

"मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से अब तक 3 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है. घटना में बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर और कांकेर पुलिस का एक कांस्टेबल घायल हो गये हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर है." - आई के एलेसेला, एसपी, कांकेर

29 नक्सलियों के शव समेत हथियार बरामद:पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने इलाके की तलाशी ली और मौके से 29 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. साथ ही भारी मात्रा में एके 47 राइफल, इंसास/एसएलआर/कार्बाइन/.303 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है.

बस्तर में नक्सलियों की मांद के अंदर सिक्योरिटी फोर्स का बड़ा ऑपरेशन, कांकेर के छोटेबेठिया में 29 नक्सली ढेर - operation on Naxalites in Kanker
छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सल ऑपरेशन, जब थर्रा उठा लाल आतंक, टाइमलाइन से समझिए पूरी कहानी - BIG NAXAL ENCOUNTERS TIMELINE
"हॉट परस्यूट और ड्राइव फॉर हंट ऑपरेशन में 29 नक्सली ढेर, ऑटोमेटिक वेपन्स मिले, अगला ऑपरेशन जल्द" - Chhattisgarh Naxal Encounter
Last Updated : Apr 17, 2024, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details