रायपुर: छत्तीसगढ़ की माटी ने कई कलाकारों को जन्म दिया है. भिलाई से अनुराग बासु, भिलाई के ओमकार दास मानिकपुरी, बिलासपुर से सत्यजीत दुबे, रायपुर के साहेबदास मानिकपुरी और रायपुर के संजय बत्रा जैसे कलाकार शामिल हैं. अब इस सिलसिले को रायपुर की अदिति भतपहरी आगे बढ़ाने जा रहीं हैं. फिल्म हमारे बारह के साथ वह रुपहले पर्दे पर अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करने आ रहीं हैं.
लीड रोड में अदिति भतपहरी: छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली अदिति भतपहरी फिल्म हमारे बारह की लीड रोल में हैं. रायपुर में पली बढ़ीं अदिति अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी भी कर चुकी हैं. कोरोना के दौर के बाद उन्होंने रुपहले पर्दे की ओर रुख किया. सिने जगत में उन्हें फिल्म हमारे बारह से काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में अदिति अन्नू कपूर के साथ अभिनय का दम दिखाने जा रहीं हैं.