दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शारदा सिन्हा की हालत पर आया दिल्ली AIIMS का ताजा अपडेट, जानिए- कैसी है हेल्थ

शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स के ICU में भर्ती हैं. एम्स ने ताजा अपडेट जारी किया है.

Chhath festival First day, latest update from AIIMS on Sharda Sinha health condition
शारदा सिन्हा की हालत नाजुक. (Bihar folk Singer Sharda Sinha (ETV Bharat))

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 11:36 AM IST

Updated : Nov 5, 2024, 12:14 PM IST


नई दिल्ली:दिल्ली एम्स में भर्ती पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें सोमवार को वेंटीलेटर पर रखा गया. एम्स की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर निरुपम मदान ने उनकी तबीयत के बारे में बड़ा अपडेट दिया है. डॉक्टर निरूपम मदान ने बताया कि शारदा सिन्हा कल से वेंटीलेटर पर हैं. अभी उनकी तबीयत में खास सुधार नहीं है. वेंटीलेटर पर उनकी हालत स्थिर है.

एम्स डायरेक्टर को फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके साथ ही उनके बेटे अंशुमान सिन्हा को फोन करके ढांढस भी बंधाया है. उन्होंने कहा कि परमेश्वर कृपा करेंगे, छठ मईया जरूर कृपा करेंगी, आप अपने आप को संभालिए. अंशुमान ने शारदा सिन्हा के एक्स हैंडल से पोस्ट करके जानकारी दी है.

बेटे अंशुमान सिंन्हा ने क्या बताया

मीडिया से बात करते हुए उनके बेटे अंशुमान सिंन्हा ने बताया कि शारदा जी अभी वेंटिलेटर पर हैं. स्थिति बहुत नाजुक है डॉक्टर से मेरी बातचीत हुई है. उनका यही कहना है कि अभी खतरा बरकरार है, उनका शरीर बीमारी से लड़ने की कोशिश कर रहा है कल और आज सुबह तक अभी उसमें थोड़ी कमी आई है. स्ट्रगल अभी बढ़ गया है. डॉक्टरों का चैलेंज भी बढ़ गया है.

मीडिया से बात करते हुए उनके बेटे अंशुमान सिंन्हा ने हाल बताया (Video ETV Bharat)

बता दें कि कल शाम आठ बजे उनके बेटे शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान सिन्हा ने खुद जानकारी दी थी कि उनकी मां को वेंटिलेटर पर रखा गया है और अब उनके चाहने वालों की दुआ की जरूरत है. शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान सिन्हा ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा था कि मां कुछ देर पहले वेंटीलेटर पर चली गई हैं. यह खबर इस बार सच है. उन्हें दुआओं और प्रार्थना की बहुत जरूरत है. हो सके तो प्रार्थना जारी रखिएगा.

शारदा सिन्हा के बारे में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया

लोकगायिका शारदा सिन्हा जी की सेहत में जल्द सुधार के लिए मैं प्रार्थना करता हूँ. छठी मइया अपना आशीर्वाद बनाएँ रखें, शारदा जी जल्द ही स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटेंगी. हमारी प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं.

इससे पहले 30 अक्टूबर को उन्होंने अपनी मां के छठ गीत का ऑडियो जारी किया था. आज ही शारदा सिन्हा का छत गीत का वीडियो रिलीज किया गया था. खुद शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान सिन्हा ने अपनी मां के छठ गीत का वीडियो जारी किया था.

ये भी पढ़ें:

Sharda Sinha : 'मैं जिंदा हूं मरी नहीं हूं...' अपनी मौत की गलत खबर पर फूटा शारदा सिन्हा का गुस्सा

तबियत ज्यादा बिगड़ने से वेंटीलेटर पर रखा गया
22 अक्टूबर की सुबह शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था. एम्स में पहले उन्हें आईसीयू में रखा गया. लेकिन, तबीयत में कोई सुधार होने के बजाय तबियत और ज्यादा बिगड़ने से उन्हें वेंटीलेटर पर लेना पड़ा. बता दें कि हाल ही में उनके पति का ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था. उसके बाद से उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी उन्होंने खाने-पीने में की समस्याएं हो रही थी लेकिन उनकी यह दिक्कतें बढ़ती चली गई और तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. 1 अक्टूबर 1952 को शारदा सिन्हा का जन्म बिहार के सुपौल जिले में हुआ था. उनकी शादी बेगूसराय जिले में हुई थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मैथिली लोक गायिका के रूप में की थी. उसके बाद उन्होंने हिंदी भोजपुरी और बज्जिका भाषा में भी लोकगीत गाए हैं.

छठ के पहले दिन शारदा सिन्हा की हालत को लेकर एम्स से सामने आया ताजा अपडेट, पीएम मोदी ने फोन पर जाना हाल (Bihar folk Singer Sharda Sinha (ETV Bharat))

सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन में भी उनके गाए गए गाने खासे लोकप्रिय हुए और उसके बाद वह एक चर्चित हस्ती बन गई. बिहार में और बिहार से बाहर दुर्गा पूजा और अन्य विवाह समारोह या बड़े कार्यक्रम में शारदा सिन्हा के गाए हुए गीत काफी लोकप्रिय हैं. उन्हें बिहार कोकिला और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. छठ पूजा पर गाए गए उनके गाने भी बिहार और उत्तर भारत के लोगों में काफी लोकप्रिय हैं.

ये भी पढ़ें:

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स के ICU में भर्ती

लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत स्थिर, एम्स प्रशासन ने दिया हेल्थ अपडेट

बोलीं शारदा सिन्हा- 'छठ गीतों के जरिए हर घाट पर देती हूं अर्घ्य, मुझ पर श्रोताओं की विशेष कृपा'

Last Updated : Nov 5, 2024, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details