नई दिल्ली:दिल्ली एम्स में भर्ती पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें सोमवार को वेंटीलेटर पर रखा गया. एम्स की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर निरुपम मदान ने उनकी तबीयत के बारे में बड़ा अपडेट दिया है. डॉक्टर निरूपम मदान ने बताया कि शारदा सिन्हा कल से वेंटीलेटर पर हैं. अभी उनकी तबीयत में खास सुधार नहीं है. वेंटीलेटर पर उनकी हालत स्थिर है.
एम्स डायरेक्टर को फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके साथ ही उनके बेटे अंशुमान सिन्हा को फोन करके ढांढस भी बंधाया है. उन्होंने कहा कि परमेश्वर कृपा करेंगे, छठ मईया जरूर कृपा करेंगी, आप अपने आप को संभालिए. अंशुमान ने शारदा सिन्हा के एक्स हैंडल से पोस्ट करके जानकारी दी है.
बेटे अंशुमान सिंन्हा ने क्या बताया
मीडिया से बात करते हुए उनके बेटे अंशुमान सिंन्हा ने बताया कि शारदा जी अभी वेंटिलेटर पर हैं. स्थिति बहुत नाजुक है डॉक्टर से मेरी बातचीत हुई है. उनका यही कहना है कि अभी खतरा बरकरार है, उनका शरीर बीमारी से लड़ने की कोशिश कर रहा है कल और आज सुबह तक अभी उसमें थोड़ी कमी आई है. स्ट्रगल अभी बढ़ गया है. डॉक्टरों का चैलेंज भी बढ़ गया है.
बता दें कि कल शाम आठ बजे उनके बेटे शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान सिन्हा ने खुद जानकारी दी थी कि उनकी मां को वेंटिलेटर पर रखा गया है और अब उनके चाहने वालों की दुआ की जरूरत है. शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान सिन्हा ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा था कि मां कुछ देर पहले वेंटीलेटर पर चली गई हैं. यह खबर इस बार सच है. उन्हें दुआओं और प्रार्थना की बहुत जरूरत है. हो सके तो प्रार्थना जारी रखिएगा.
शारदा सिन्हा के बारे में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया
लोकगायिका शारदा सिन्हा जी की सेहत में जल्द सुधार के लिए मैं प्रार्थना करता हूँ. छठी मइया अपना आशीर्वाद बनाएँ रखें, शारदा जी जल्द ही स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटेंगी. हमारी प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं.
इससे पहले 30 अक्टूबर को उन्होंने अपनी मां के छठ गीत का ऑडियो जारी किया था. आज ही शारदा सिन्हा का छत गीत का वीडियो रिलीज किया गया था. खुद शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान सिन्हा ने अपनी मां के छठ गीत का वीडियो जारी किया था.