दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेटे को टीवी सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर दंपत्ति से 25 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज - GUJARAT

एक दंपत्ति से उनके बेटे को टीवी सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

बेटे को टीवी सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर दंपत्ति से 25 लाख रुपये की ठगी
बेटे को टीवी सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर दंपत्ति से 25 लाख रुपये की ठगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2024, 7:43 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात के भुज में धोखाधड़ी का ऐसा मामला सामने आया है, जहां सूरजपर के एक दंपत्ति से उनके बेटे को टीवी सीरियल और एक विज्ञापन में रोल दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी की गई. पीड़ित दंपत्ति ने आरोपी के खिलाफ मानकुवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

मामले में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने हितेश परमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी से पता चला है कि आरोपी के खिलाफ भुज और मानकुवा थाने में पहले से ही 2 केस दर्ज हैं.

बता दें कि कच्छ में अलग-अलग तरीकों से धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. कच्छ में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहे हैं. इलाके में सस्ते सोने का लालच देकर ठगी करने वाला कच्छ का गिरोह भी कुख्यात है.

आरोपी ने दंपत्ति को अपने जाल में फंसाया
सूरजपर गांव के दंपत्ति ने मानकुवा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि हितेश वेलजी परमार कुछ साल पहले फेसबुक के माध्यम से उनके संपर्क में आया था. हितेश ने बताया कि वह टीवी धारावाहिकों और टीवी विज्ञापनों का निर्माता है.

इस तरह उसने परिवार को टीवी धारावाहिकों और विज्ञापनों में काम करने का लालच दिया. इस दौरान आरोपी ने पीड़ित दंपत्ति को एक मशहूर सीरियल के सेट की तस्वीरें भी दिखाई. इस तरह उसने दंपत्ति को फंसा लिया.

आरोपी को दिए 25 लाख रुपये
शिकायतकर्ता ने आरोपी से कोई पूछताछ नहीं की और उसकी बातों में आ गए. इसके बाद दंपत्ति ने उसे 25 रुपये दे दिए. हालांकि, आरोपी ने उनके बेटे को न तो टीवी धारावाहिकों में और न ही विज्ञापनों में काम दिलवाया. इसके बाद पीड़ित दंपत्ति ने उसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया.

साथ ही शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने के लिए उसने कोर्ट में केस भी दाखिल कर दिया, जिसके बाद आरोपी दंपत्ति को अक्सर धमकी देता था. इस बीच आरोपी ने मामला निपटाने के लिए 5 लाख की मांग की. आरोपी ने शिकायतकर्ता को 5 लाख न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली.

आरोपी ने टुकड़ों में पैसे लिए
शिकायतकर्ता दंपत्ति का विश्वास हासिल करने के बाद आरोपी हितेश ने उनके बेटे को सीरियल में काम दिलाने के बहाने टुकड़ों में पैसे मांगना शुरू कर दिया और आरोपी हितेश ने यह पैसे अपने बैंक अकाउंट और विभिन्न अन्य लोगों के बैंक खाते जमा करवा लिए.

दंपत्ति ने ब्लैंक चेक भी आरोपी को दिया
आरोपी ने पीड़ित दंपत्ति को बताया कि अहमदाबाद में जगत धानादाल नामक एक प्रोडक्ट के विज्ञापन में काम है और अगर उनके बेटे को उस विज्ञापन में काम चाहिए तो कंपनी को एडवांस पेमेंट करना होगा. ऐसा कहकर गारंटी के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता के दंपत्ति ने साइन किए हुए 3 ब्लैंक चेक ले लिए.

विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज
पुलिस ने आरोपी हितेश परमार पर धोखाधडी, विश्वासघात, जबरन वसूली, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना, जान से मार देने की धमकी आदि अपराधों में आईपीसी की धारा 406, 420 और बीएनएस धारा 351 (3), 296 (2), 308 (2), 78 (1) के तहत केस दर्ज किया है. शिकायत के आधार पर मानकुवा पुलिस के साथ स्थानीय अपराध शाखा भी हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- सैंटियागो मार्टिन और अन्य के ठिकानों से 12.41 करोड़ कैश बरामद, ED की बड़ी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details