उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में भीषण हादसा, आपस में भिड़े 3 वाहन, चारधाम यात्री समेत 9 घायल - Chardham pilgrim injured - CHARDHAM PILGRIM INJURED

Chardham Pilgrim Injured In Srinagar Road Accident श्रीनगर में सड़क हादसे में नौ लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसे में दो स्थानीय लोग और 7 चारधाम यात्री घायल हुए हैं.

road accident in Srinagar Uttarakhand
श्रीनगर गढ़वाल में सड़क हादसा (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 25, 2024, 5:32 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल (उत्तराखंड):चारधाम यात्रा के दौरान हादसों का सिलसिला भी तेजी से बढ़ रहा है. आज नेशनल हाईवे-58 पर मलेथा तिराहे के पास एक साथ तीन वाहन आपस मे भिड़ गए. जिसके चलते तीनों वाहनों में बैठे उत्तराखंड समेत अलग-अलग राज्यों के नौ लोग घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से 108 द्वारा मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घायलों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखड़, दिल्ली, हरियाणा के लोग घायल हुए है. बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में 7 घायल चारधाम यात्री थे.

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा (फोटो-ईटीवी भारत)

गौर हो कि दोपहर मलेथा नवयुवा कंपनी के सामने मोड़ पर श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रही एक सेलेरियो कार सूमो वाहन को ओवरटेक करते हुए पहले सामने से आ रही टेंपो ट्रैवलर से टकरा गई और फिर सूमो वाहन से भी टकरा गई. हादसे में सेलेरियो कार, सूमो वाहन और टेंपो ट्रैवलर के यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज श्रीकोट भेजा. जहां घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में किया जा रहा है. घटना की जांच की जा रही है.

हादसे में चारधाम यात्री घायल (फोटो-ईटीवी भारत)

सड़क हादसे में घायलों का नाम

  • प्राची पुत्री रिपुन्जय, निवासी-102 अभयखंड 1 इंदिरापुरम गाजियाबाद.
  • अनिता सिंह पुत्री एसपी सिंह, निवासी 928 सेक्टर 3, वसुंधरा गाजियाबाद.
  • अंजलि नेगी पुत्री शूरवीर सिंह नेगी, निवासी मकान नंबर-217 नियर उत्तरांचल स्टोर सुल्तानपुर नई दिल्ली.
  • अर्चना साहनी पत्नी आशुतोष कुमार, निवासी 28/9 गली नंबर-14 शकरपुर नई दिल्ली.
  • जसपाल रावत पुत्र बलवंत सिंह, निवासी घसिया महादेव श्रीनगर.
  • बलवंत सिंह पुत्र राजेश सिंह, निवासी श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड.
  • देवकी देवी पत्नी बलवंत सिंह, निवासी श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड.
  • केवल कुमार मुंगा पुत्र मदन लाल, निवासी सेक्टर 70 मोहाली चंडीगढ़.
  • कुलदीप सिंह पुत्र करतार सिंह, निवासी डॉलफिन टावर सेक्टर 78 मोहाली चंडीगढ़.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details