छपरा:20 मई को पांचवें चरण में सारण लोकसभा सीट पर चुनाव के दौरान बीजेपी और आरजेडी के बीच उपजा विवाद खूनी जंग में तब्दील हो गया. मंगलवार को राजद नेता भोला यादव ने मृतक युवक चंदन यादव के पिता नागेंद्र राय को दस लाख का चेक सौंपा. साथ ही दो घायलों के परिजनों को दो दो लाख रुपए का चेक दिया गया.
मृतक के परिजन को 10 लाख का चेक: विधायक मढ़ौरा जितेंद्र राय के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी को चेक दिया गया. इस अवसर पर भोला यादव ने कहा रूडी जी हम किसी भी कीमत पर डरने वाले नहीं है. वहीं राजद नेता ने नीरज कुमार के बयान पर भी कहा कि उनको शायद कानून और चुनाव आयोग के नियमों की पूरी जानकारी नहीं है.वहीं मृतक चंदन यादव के पिता नागेंद्र राय ने कहा कि मैं अपने पुत्र के हत्यारों को फांसी देने की मांग करता हूं.
हम न्याय की मांग करते हैं. जिसने मेरे बेटे को मारा है उसे फांसी होना चाहिए. 10-12 लोगों पर एफआईआर किया हैं.- मृतक के परिजन
"इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. भगवान करे कि ऐसी घटना कहीं ना हो. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील है."-भोला यादव, राजद नेता
रोहिणी आचार्य पर हमले को लेकर FIR दर्ज: इस घटना में अभी तक दो एफआईआर दर्ज की गई है. रोहिणी आचार्य के एजेंट नवल किशोर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. दरअसल रोहिणी आचार्य ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया था. दूसरा एफआईआर मृतक के परिजनों द्वारा कराया गया है. दस से बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं दो लोगों की अभी तक गिरफ्तारी हुई है जिसमें रमाकांत सोलंकी और रवि कांत सिंह शामिल हैं. वहीं नगर थाने में रोहिणी आचार्य पर भी एफआईआर दर्ज कराया गया है.
क्या है FIR में?: एफआईआर में कहा गया है कि मतदान के दिन आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य जब बूथ पर पहुंचीं और बूथ के अंदर भीड़ लगाए लोगों से यह कहा कि आप लोगों ने वोट दे दिया है तो आप बूथ छोड़कर अपने घर चले जाइए. इतना सुनते ही वहां उपस्थित अराजकतत्वों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, बदतमीजी करने लगे. इसके बाद उम्मीदवार (रोहिणी आचार्य) पर लाठी-बांस और वहां रखी कुर्सियों से प्रहार भी किया गया.
'ईंट-पत्थर भी फेंके गए': नवल किशोर ने आवेदन में कहा है कि जब स्थिति विस्फोटक हो गई तो उम्मीदवार वहां से जाने लगीं तो उनके ऊपर ईंट-पत्थर भी फेंके गए. बाद में किसी तरह वे अपनी जान बचाकर रौजा स्थित प्रधान चुनाव कार्यालय पहुंचीं. इसके बाद हमें स्थिति से अवगत कराया. आवेदन में इस तरह के आरोपों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या था मामला: छपरा में बीजेपी और राजद की पिछले दो दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है. 5वें चरण के मतदान के दौरान सारण के बूथ संख्या 318 और 319 पर कुछ तनाव हो गया था. वोटिंग के अगले दिन नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक के पास गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया.
फायरिंग में 1 की मौत, 2 जख्मी: बात इतनी बढ़ गई कि गोलीबारी शुरू हो गई. इसमें तीन लोगों को गोली लगी, जिसमें एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. शहर के भिखारी ठाकुर चौक पर एक चाय की दुकान में कुछ लोग चाय पी रहे थे. दो पक्षों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया और विवाद इतना बड़ा की गोलीबारी शुरू हो गई.
छपरा टाउन थाना के प्रभारी लाइन हाजिर: गोली लगने से चंदन राय की मौत हो गई. गुड्डू राय और मनोज राय का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. गोलीबारी की घटना के बाद जिला प्रशासन वहां अभी भी कैम्प कर रही है. एहतियात के तौर पर प्रशासन जिला में इंटरनेट सेवा 23 तारीख तक बंद कर दिया है. लापरवाही के आरोप में छपरा टाउन थाना के प्रभारी अश्विन तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
RJD का आरोप घटना के पीछे बीजेपी:छपरा में गोलीबारी की घटना पर बिहार में फिर से सियासत शुरू हो गई है. तेजस्वी यादव इसके लिए बीजेपी को दोषी ठहराया रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपा के लोग हार के भय से अभी ही घबरा गए हैं. इसलिए इस तरीके की घटना को अंजाम दे रहे हैं.