अयोध्या:प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भव्य राम मंदिर को राम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा. प्रतिदिन के दर्शन पूजन के समय में भी परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा प्रभु श्री राम द्वारा पहने जाने वाले वस्त्रों की भी एक सूची तैयार की गई है. अब दूरदराज से आने वाले राम भक्त पहले से ज्यादा समय तक प्रभु श्री राम के दर्शन कर सकेंगे.
दर्शन के लिए मिलेगा ज्यादा समय
अब प्रतिदिन रात 10 बजे तक प्रभु श्री राम लला के दर्शन हो सकेंगे. जबकि पहले यह दर्शन अवधि शाम 6 बजे तक ही थी. अब दर्शन अवधि को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही रामलला द्वारा पहने जाने वाले वस्त्रों की सूची भी बनाई गई है. जानकारी के मुताबिक अभी तक रामलला सोमवार को सामान्य दिनों में सफेद वस्त्र धारण करते हैं, लेकिन विशेष अवसर पर पीले वस्त्र धारण करेंगे. भगवान राम मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को हल्का पीला या क्रीम कलर, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनेंगे. नए बालरूप विग्रह के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने पुणे के हैरिटेज एंड हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट से हथकरघे पर कपड़े तैयार करवाए हैं.