ऋषिकेश: उत्तराखंड में सिखों का पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब मौजूद है. हेमकुंड साहिब दरबार में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने आते हैं. विपरीत मौसम और हालात के बीच इन सब की आस्था देखते ही बनती है. श्रद्धालुओं की इस भीड़ में एक चेहरा ऐसा भी है जो 75 साल की उम्र में 100 बार हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुकी हैं. इनका नाम नरेंद्र कौर है. नरेंद्र कौर प्रतिवर्ष नियमित रूप हेमकुंड साहिब में मत्था टेकती हैं. अब तक वह 100 बार हेमकुंड साहिब के दरबार में हाजिरी लगा चुकी हैं.
चंड़ीगढ़ निवासी नरेंद्र कौर ऐसी आस्थावान हैं, जो शरीर से भले ही दुर्बल हो गई हों, लेकिन उनके हौंसले बुलंद हैं. 75 वर्षीय नरेंद्र कौर ने इस वर्ष हेमकुंड साहिब की 100 वीं यात्रा पूरी की. बदरीनाथ धाम तथा हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के बाद बुधवार को नरेंद्र कौर ऋषिकेश पहुंची. नरेंद्र कौर ने गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट में मत्था टेककर निर्विघ्न यात्रा के लिए धन्यवाद अदा किया.
नरेंद्र कौर का भरापूरा परिवार है. उन्होंने बताया घर में उनके पति, पुत्र, पुत्रवधू तथा पोते-पोतियां हैं. परिवार का अच्छा खासा कारोबार है. राइस मिल और पावर प्लांट का संचालन उनके पति व पुत्र करते हैं. नरेंद्र कौर ने बताया कारोबार के सिलसिले में घर के अन्य सदस्यों को वह अपने साथ यात्रा के लिए बाध्य नहीं करती है. ड्राइवर के साथ स्वयं ही यात्रा पर आ जाती हैं.