चंडीगढ़ : जैसा कि माना जा रहा था कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकता है. ठीक वैसा ही हो रहा है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख अख्तियार कर लिया है.
सुप्रीम कोर्ट पहुंची AAP :जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा दी है. अब माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी की ओर से लगाई गई इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की जा सकती है. याचिका में मेयर की चुनाव प्रकिया को रद्द करते हुए जांच की मांग की गई है.आपको बता दें कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद 30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में संख्याबल कम होने के बावजूद बीजेपी का उम्मीदवार जीत गया.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोप :आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं. पूरे मामले में हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी के मेयर उम्मीदवार ने पहले ही पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनाव रद्द करने लिए याचिका लगा रखी है. हाईकोर्ट ने पूरे मामले में चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम को नोटिस जारी कर 3 सप्ताह में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है. अब माना जा रहा है कि याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है.