चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर बने मनोज सोनकर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बीजेपी के मेयर मनोज सोनकर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है. वहीं चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस पूरे मामले में पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश भी होना है. वहीं, इस बीच चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के पार्षदों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने से पहले आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ में जोर का झटका लगने वाला है.
AAP के तीन पार्षद BJP में हो सकते हैं शामिल: सूत्रों की मानें तो चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यह विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. यह पार्षद दिल्ली या गुरुग्राम में बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि यह तीनों पार्षद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में एक वह पार्षद भी है जो बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी से आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था.आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद अगर बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत होगा.