- रात 9 बजे तक के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक चंडीगढ़ में अब तक 67.90 % मतदान हो चुका है.
चंडीगढ़ में अब तक 67.90% मतदान , अभिनेत्री समायरा संधू ने डाला वोट - Voting Live Updates - VOTING LIVE UPDATES
Published : Jun 1, 2024, 9:00 AM IST
|Updated : Jun 1, 2024, 10:26 PM IST
22:14 June 01
18:09 June 01
- चंडीगढ़ में शाम 5 बजे तक 62.80% मतदान
17:18 June 01
किरण खेर की नाराजगी
- पिछले 10 सालों से चंडीगढ़ की सासंद किरण खेर ने मतदान किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की दिल्ली में मोदी सरकार बनना तय है. सीट कितनी आएगी यह नहीं कह सकते लेकिन सरकार बीजेपी की ही बनेगी. इस दौरान उनकी नाराजगी भी सामने आयी. उन्होंने कहा कि "कई सभाओं में नजर अंदाज किया गया नहीं बुलाया गया जबकि बुलाया जाना चाहिए था. कई जगहों पर जहां पर उन्हें बुलाया गया वह वहां पर गई भी हैं. मैंने चुनाव लड़ने के लिए 3 महीने पहले ही मना कर दिया था".
15:51 June 01
मतदाताओं की लंबी कतार
- चंडीगढ़ के ग्रामीण इलाकों में भी वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है. धनास मलोया, राम दरबार जैसे इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली. लोगों ने भीषण गर्मी के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
15:47 June 01
- चंडीगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 52.61% मतदान
13:53 June 01
फिल्म अभिनेत्री समायरा संधू ने डाला वोट
फिल्म अभिनेत्री समायरा संधू ने चंडीगढ़ में अपना वोट डाला. समायरा ने कहा "मैंने अपना वोट डाल दिया है. मैं अपना वोट डालने के लिए खास तौर पर मुंबई से आई हूं. यहां अच्छी खासी भीड़ है. मतदाता बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे हैं. मैं लोगों से घरों से निकलकर वोट डालने का आग्रह करती हूं. यहां सभी इंतजाम किए गए हैं".
13:39 June 01
संवाददाता नगमा ने बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन के परिजनों से बातचीत की
ईटीवी भारत की संवाददाता नगमा ने बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन के परिजनों से बातचीत की. ईटीवी से बातचीत के दौरान बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन के परिनजों ने उनकी जीत का दावा किया.
12:55 June 01
चंडीगढ़ में फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना ने वोट डाला
चंडीगढ़ में फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि "मैं अपना वोट डालने और अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने शहर वापस आया हूं. मुंबई में इस बार बहुत कम मतदान हुआ है, लेकिन हमें अपना वोट डालना चाहिए. अगर हम वोट नहीं देते हैं तो हमें शिकायत करने का अधिकार नहीं है."
12:35 June 01
चंडीगढ़ के एडवाइजर राजीव वर्मा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी अपना वोट डाला.
सुबह 7 बजे से मतदान केद्रों पर मतदाताओं की भीड़ दिखाई दे रही है. एक तरफ सेक्टरों के मतदान केंद्रों पर 10 से 15 मतदाता ही पोलिंग बूथ पर दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ गांव और कॉलोनी में लंबी-लंबी लाइन है. राम दरबार, सेक्टर 52, मनीमाजरा में मतदान केंद्रों के बाहर 80 से 100 लोग तेज धूप में लंबी लाइन लगाकर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं.
11:39 June 01
चंडीगढ़ में सुबह 11 बजे तक 25.03 प्रतिशत मतदान हुआ है
चंडीगढ़ सेक्टर 18 और 20 के सरकारी स्कूलों में वोट डालने पहुंचे शहरवासियों ने कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा है. इसलिए वोटिंग करने के लिए शायद ही लोग घरों से निकलेंगे. चंडीगढ़ के ज्यादातर बूथों पर वोटिंग के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है.
08:53 June 01
चंडीगढ़ में सुबह 9 बजे तक 11.64 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी है. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन ने परिवार के साथ मतदान किया.
बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन ने अपने परिवार समेत वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी शहर में जीत पक्की है, क्योंकि शहर की आधी जनता उनके साथ है. संजय टंडन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें, ताकि एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके.
08:45 June 01
चंडीगढ़ में अब तक 67.90% मतदान , अभिनेत्री समायरा संधू ने डाला वोट
चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के तहत चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है. यहां बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन और कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. चंडीगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 6,59,805 के करीब है. इनमें से 46.77 प्रतिशत मतदाता युवा हैं. जिनकी उम्र 18 से 39 वर्ष तक की हैं. डिप्टी कमिश्नर द्वारा दिए गए मतदाताओं के आंकड़े के मुताबिक चंडीगढ़ में 1 लाख 40500 मतदाता 18 से 29 साल के बीच के हैं. जो कुल मतदाताओं का 22 प्रतिशत हैं. इसके अलावा 30 से 39 साल के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 70 हजार के आस पास है. इसके अलावा 2.50 प्रतिशत युवा पहली बार वोट डाल रहा है.
चंडीगढ़ में वोट करने वालों में कुल पुरुषों की संख्या 341520 है. वहीं महिलाओं की संख्या 318226 है. इसके अलावा एनआरआई पुरुषों की संख्या 24 है और महिलाओं की संख्या 19 है. वहीं तीसरे जेंडर के तौर पर 35 वोट हैं. चंडीगढ़ में मतदान के लिए कुल 614 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां मतदाताओं को लिए पीने की पानी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और बुजुर्गों को घर से लाने ले जाने की व्यवस्था भी की गई है.