जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा से सटे सक्ती में पुलिस ने एसबीआई के एक फर्जी और संदिग्ध शाखा के पता चलने का दावा किया है. इस केस में पुलिस ने तीन संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सक्ती के एएसपी रमा पटेल ने बताया कि यह फर्जी शाखा मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में संचालित हो रहा था. सक्ती जांजगीर-चांपा जिले से सटा हुआ है. रायपुर से सक्ती की दूरी 200 किलोमीटर के आस पास है.
स्थानीय लोगों की शिकायत पर हुआ खुलासा: सक्ती की एएसपी रमा पटेल ने बताया कि फर्जी बैंकिंग इकाई 18 सितंबर को एक कमर्शियल कॉम्पलेक्स में स्थापित की गई थी. यहां एसबीआई का पोस्टर और बैनर लगा हुआ था. लोगों को कुछ फर्जी जैसा लगा जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत की गई. उसके बाद कोरबा एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय की एक टीम ने शाखा का निरीक्षण किया और पाया कि यह फर्जी है.
पुलिस ने रेड मारकर किया खुलासा: एएसपी रमा पटेल ने कहा कि जब बैंक प्रबंधन की तरफ से हमें सतर्क किया गया तो हमने वहां रेड डाली. इस दौरान इस फर्जी शाखा में पांच लोग काम करते हुए पाए गए. सक्ती पुलिस ने दावा किया है कि यहां काम करने वाले लोगों को इंटरव्यू के बाद नौकरी पर रखा गया है. फिलहाल इस केस में कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने फर्जी शाखा से कंप्यूटर और अन्य सामान जब्त किया है.
तीन लोगों पर केस दर्ज: सक्ती पुलिस ने बताया कि इस केस में बैंक से जुड़े तीन संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसमें एक ऐसा शख्स शामिल है. जो खुद को प्रबंधक बताता है. इस केस में पुलिस अन्य आरोपियों का पता भी लगा रही है. इस संबंध से भी जांच किया जा रहा है कि कितने लोगों के खाते इस फर्जी बैंक में खोले गए हैं और कितने लोगों को शिकार बनाया गया है.