दिल्ली/रायपुर :एनडीए दल का नेता चुने जाने के बाद अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं.इसके लिए संसदीय दल की बैठक दिल्ली में हुई.जिसमें एनडीए के सदस्यों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना.इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ से जीते हुए सांसद भी पहुंचे हैं. इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्रप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी अपने-अपने दलों का ना सिर्फ समर्थन दिया,बल्कि नरेंद्र मोदी को देश का अब तक का सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बताया.
राष्ट्रपति के पास देंगे समर्थन का पत्र : नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद एनडीए के सांसद राष्ट्रपति को अपने समर्थन का पत्र सौंपेंगे.समर्थन पत्र सौंपे जाने के बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी 8 जून को देश के प्रधानमंत्री पद का शपथ लेंगे.