नई दिल्ली :कानून मंत्रालय ने छह हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की अधिसूचना जारी ही है. ये उच्च न्यायालय राजस्थान, उड़ीसा, इलाहाबाद, गुवाहाटी, उत्तराखंड और मेघालय हैं. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 'एक्स' पर इसकी जानकारी दी है.
न्यायमूर्ति मणिंद्र मोहन श्रीवास्तव वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं. उनको राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. उनका मूल उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय है.
कुमारी न्यायमूर्ति रितु बाहरी जो वर्तमान में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं. उनको उत्तराखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है.