दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UPSC भर्ती प्रक्रिया में आधार वेरिफिकेशन, जारी हुआ केंद्र का नोटिफिकेशन - UPSC Aadhaar verifications - UPSC AADHAAR VERIFICATIONS

UPSC candidates Aadhaar-based authentication यूपीएससी चयन प्रक्रिया में खामियों को लेकर हाल के महीनों में सवाल उठने के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने यूपीएससी को उम्मीदवारों के सत्यापन के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण की अनुमति दे दी है.

UPSC
यूपीएससी भर्ती प्रक्रिया में आधार जरूरी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2024, 7:43 AM IST

Updated : Aug 29, 2024, 10:00 AM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग भर्ती प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. सरकार ने उम्मीदवारों की पहचान के लिए आधार को इसमें शामिल किया है. आधार नंबर के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के दौरान उम्मीदवारों की पहचान को वेरीफाई यानी सत्यापित किया जाएगा.

केंद्र ने बुधवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को पंजीकरण के समय और भर्ती के विभिन्न चरणों के दौरान उम्मीदवारों की पहचान को स्वैच्छिक रूप से सत्यापित करने के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण करने की अनुमति दे दी. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के समय और भर्ती परीक्षा के विभिन्न चरणों के दौरान उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाएगा.

इसमें कहा गया, 'संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अधिनियम के सभी प्रावधानों, इसके तहत बनाए गए नियमों और विनियमों तथा 'भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण' द्वारा जारी निर्देशों का पालन करेगा.' जुलाई में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी और उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं और चयनों से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया.

इससे पहले 12 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट ने निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका के संबंध में दिल्ली पुलिस और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को नोटिस जारी किया था. खेडकर ने दिल्ली हाईकोर्ट में जिला अदालत के उस फैसले को चुनौती दी जिसमें उसे जमानत देने से इनकार कर दिया गया था. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उसने सिविल सेवा परीक्षा में अतिरिक्त अवसर पाने के लिए अपनी पहचान गलत बताई.

ये भी पढ़ें- लेटरल एंट्री के विज्ञापन पर केंद्र ने लगाई रोक, पीएम मोदी के निर्देश पर हुआ रद्द

ये भी पढ़ें- आरटीआई कार्यकर्ता ने यूपीएससी चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

Last Updated : Aug 29, 2024, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details