हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बनी अवैध मस्जिद और मदरसा हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी है. क्षेत्र में फिलहाल अभी हालात नियंत्रण में हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स की चार कंपनियों की डिमांड की थी. जिसके बाद आज केंद्र सरकार के निर्देश पर सशस्त्र सीमा बल की एक कंपनी हल्द्वानी पहुंची है. जिसमें करीब डेढ़ सौ जवान शामिल हैं.
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखा था पत्र:दरअसल कर्फ्यू में ढील दिए जाने और कर्फ्यू हटाने के दौरान फिर से उपद्रव न हो, इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से चार अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियों की मांग की थी. इस संबंध में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. बताया जा रहा है कि सशस्त्र सीमा बल की बटालियन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर यूनिट से हल्द्वानी पहुंची है, जो अति आधुनिक हथियारों के को साथ लेकर आई है.