राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

डमी कैंडिडेट्स पर CBSE हुई सख्त: 29 स्कूलों की सरप्राइज विजिट, मिलेगा नोटिस होगी कार्रवाई - CBSE ACTION

डमी कैंडिडेट्स के एडमिशन को लेकर सीबीएसई ने कोटा और सीकर के कई स्कूलों के मान्यता पर भी कार्रवाई की है.

डमी कैंडिडेट्स पर CBSE हुई सख्त
डमी कैंडिडेट्स पर CBSE हुई सख्त (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 11 hours ago

कोटा.सीबीएसई की टीम ने देश के 29 स्कूलों पर निरीक्षण किया और अनियमितता मिलने वाले स्कूलों पर कार्रवाई शुरू की गई है. सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन डमी कैंडिडेट्स के एडमिशन को लेकर सख्त रवैया पहले ही अपना चुका है. कोटा और सीकर के कई स्कूलों के मान्यता पर भी कार्रवाई की गई है. अब सीबीएसई की टीम ने देश के 29 स्कूलों पर निरीक्षण किया और अनियमितता मिलने वाले स्कूलों पर कार्रवाई शुरू की गई है. यह उन शहरों में स्थित है, जहां पर अधिकांश में कोचिंग संस्थाएं है. इनमें दिल्ली, पटना, बेंगलुरु, बिलासपुर, वाराणसी और अहमदाबाद के स्कूल शामिल हैं.

यह निरीक्षण 18 और 19 दिसंबर को सीबीएसई की टीम ने किए हैं. इसके संबंध में जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएसई ने डाली है. जिसमें बताया है कि इन स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं और स्टूडेंट की संख्या में काफी अनियमितता मिली है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सरप्राइज विजिट का उद्देश्य स्टूडेंट्स की संख्या, रिकॉर्ड्स व स्कूलों की क्रिया-प्रणाली की जांच करना है. यह जांच भी सीबीएसई ने अपने तय किए गए स्टैंडर्ड के आधार पर की है.

पढ़ें: CBSE ने 10वीं व 12वीं बोर्ड की डेट शीट की जारी, जेईई मेन के लिए मिलेगा पर्याप्त समय - TIME FOR JEE MAIN

सीबीएसई ने नोटिफिकेशन में यह बताया है कि स्कूलों में नॉन अटेंडिंग स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट पाए गए आधारभूत सुविधाओं में भी निर्धारित मानकों के अनुसार अनियमितताएं पाई गई. औचक निरीक्षण के दौरान सीबीएसई के बनाएं नियमों की पालना में अनियमितताएं बरतने वाले स्कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाएंगे. इनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा. इससे पूर्व भी सीबीएसई-नई दिल्ली द्वारा औचक-निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर राजस्थान एवं दिल्ली के कुछ स्कूलों की मान्यता रद्द की गई थी. औचक-निरीक्षिण किए गए स्कूलों में सबसे ज्यादा दिल्ली के 18 स्कूल शामिल हैं. इसके बाद वाराणसी के तीन, पटना बेंगलुरु अहमदाबाद और बिलासपुर के दो-दो स्कूल शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details