कोटा.सीबीएसई की टीम ने देश के 29 स्कूलों पर निरीक्षण किया और अनियमितता मिलने वाले स्कूलों पर कार्रवाई शुरू की गई है. सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन डमी कैंडिडेट्स के एडमिशन को लेकर सख्त रवैया पहले ही अपना चुका है. कोटा और सीकर के कई स्कूलों के मान्यता पर भी कार्रवाई की गई है. अब सीबीएसई की टीम ने देश के 29 स्कूलों पर निरीक्षण किया और अनियमितता मिलने वाले स्कूलों पर कार्रवाई शुरू की गई है. यह उन शहरों में स्थित है, जहां पर अधिकांश में कोचिंग संस्थाएं है. इनमें दिल्ली, पटना, बेंगलुरु, बिलासपुर, वाराणसी और अहमदाबाद के स्कूल शामिल हैं.
यह निरीक्षण 18 और 19 दिसंबर को सीबीएसई की टीम ने किए हैं. इसके संबंध में जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएसई ने डाली है. जिसमें बताया है कि इन स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं और स्टूडेंट की संख्या में काफी अनियमितता मिली है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सरप्राइज विजिट का उद्देश्य स्टूडेंट्स की संख्या, रिकॉर्ड्स व स्कूलों की क्रिया-प्रणाली की जांच करना है. यह जांच भी सीबीएसई ने अपने तय किए गए स्टैंडर्ड के आधार पर की है.