राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

दसवीं बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार हो सकती है आयोजित, सीबीएसई ने जारी की ड्राफ्ट पॉलिसी, मांगी राय - CBSE DRAFT POLICY

सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने की योजना बनाई है. इस पर राय मांगी गई है.

CBSE Draft Policy
सीबीएसई ने जारी की ड्राफ्ट पॉलिसी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 10:35 PM IST

कोटाः सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) की अनुपालना के तहत दसवीं बोर्ड की परीक्षा साल में 2 बार आयोजित करने की योजना बनाई है. इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने के संबंध में ड्राफ्ट पॉलिसी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध कराई है. इस पर सभी स्टेकहोल्डर से राय भी मांगी गई है. यह ड्राफ्ट पॉलिसी मंगलवार को सीबीएसई ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सभी स्टेकहोल्डर से ड्राफ्ट पॉलिसी पर 9 मार्च तक प्रतिक्रिया मांगी गई है. सीबीएसई को मिलने वाली सलाह के आधार पर ही ड्राफ्ट पॉलिसी को लागू करने पर निर्णय लिया जाना है. दिए गए ड्राफ्ट पॉलिसी के अनुसार 15 फरवरी के बाद आने वाले पहले मंगलवार से बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी.

पढ़ें :CBSE ने बोर्ड परीक्षा पेपर लीक के दावें से किया इनकार, कहा- अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कार्रवाई - CBSE BOARD EXAM 2025

दो परीक्षाओं में पहला मेन और दूसरा इंप्रूवमेंटः एक्सपर्ट शर्मा ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को 2 बार आयोजित करने के लिए सब्जेक्ट के अनुसार क्लासिफिकेशन किया गया है. इसके अनुसार हिंदी, इंग्लिश, इलेक्टिव (3 विषय) क्षेत्रीय व विदेशी भाषा के अलावा सब्जेक्ट को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया है. एनईपी-2020 के अनुसार परीक्षा दे रहे स्टूडेंट को तनाव से बाहर रखने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है.

इसी के तहत पहली बार परीक्षा को मेन एग्जामिनेशन और दूसरी बार की परीक्षा को इंप्रूवमेंट की तरह कैंडिडेट ले सकेंगे. इस इंप्रूवमेंट एग्जामिनेशन में शामिल होने का निर्णय भी कैंडिडेट खुद कर सकेगा. नियमों के अनुसार दोनों परीक्षाएं पूरे सिलेबस के अनुसार ही ली जाएगी.

इस तरह का दिया गया है ड्राफ्ट में शेड्यूल-

पहली बार- मेन एग्जामिनेशन : 17 फरवरी से 6 मार्च 2026

दूसरी बार- इंप्रूवमेंट एग्जामिनेशन : 5 मई से 20 मई

ABOUT THE AUTHOR

...view details