कोलकाता:केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मालबाजार नगर पालिका को नोटिस जारी कर मालबाजार नगर पालिका द्वारा कथित तौर पर ऐसे व्यक्तियों को जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के बारे में रिपोर्ट मांगी है, जो बाद में अफगान नागरिक पाए गए थे. कथित तौर पर इन दस्तावेजों की मदद से व्यक्तियों ने भारतीय पासपोर्ट हासिल किया था.
सीबीआई ने जलपाईगुड़ी के मालबाजार नगर पालिका को ईमेल भेजकर पूछा है कि क्या अफगान नागरिकों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए थे. ईमेल में 15 अफगान नागरिकों की लिस्ट लिंक की गई है, जिसमें संबंधित कर्मचारियों का विवरण और उनके फोन नंबर मांगे गए हैं.
पासपोर्ट पाने के लिए अवैध तरीकों का सहारा
बता दें कि हाल ही में यह बात सामने आई थी कि विदेशी नागरिक भारतीय पासपोर्ट पाने के लिए अवैध तरीकों का सहारा ले रहे हैं और अफगान नागरिक उनमें से एक हैं.आरोप है कि भारतीय पहचान दस्तावेज प्राप्त करने के लिए वे नगर पालिका के प्रमाण पत्र का उपयोग कर रहे हैं. मामला सामने आने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने इसकी जांच शुरू की.