झारखंड

jharkhand

नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई टीम एक ही दिन में दो बार पहुंची बैंक, एसबीआई के अधिकारियों से की पूछताछ - NEET paper leak

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 26, 2024, 4:55 PM IST

NEET question paper leak case. नीट प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच की आंच अब हजारीबाग के एसबीआई बैंक तक पहुंच गई है. बुधवार को सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए दो बार एसबीआई बैंक पहुंची.

NEET question paper leak case
हजारीबाग एसबीआई बैंक (ईटीवी भारत)

हजारीबाग: पिछले दो दिनों से हजारीबाग में सीबीआई की टीम नीट प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रही है. बुधवार को भी सीबीआई की टीम जांच के लिए एसबीआई बैंक पहुंची. जानकारी के अनुसार, एक ही दिन में सीबीआई की टीम दो बार बैंक पहुंची और अधिकारियों से पूछताछ की.

एसबीआई बैंक से जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई टीम ने सुबह करीब 11:00 बजे बैंक खुलते ही बैंक में दस्तक दे दी. इसके बाद बैंक के अधिकारियों से एक घंटे तक गहन पूछताछ की गई. साथ ही प्रश्नपत्र रखे जाने वाले स्थान का भी निरीक्षण किया गया. एक घंटे जांच करने के बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गई.

दो बजे दोबारा बैंक पहुंची सीबीआई टीम

दोपहर करीब 2:00 बजे सीबीआई की टीम दोबारा बैंक पहुंची. बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की गई. सीबीआई की टीम ने क्या पूछताछ की है, इसकी जानकारी बैंक भी साझा नहीं कर रहा है. सीबीआई इस जांच को बेहद गोपनीय और संवेदनशील तरीके से कर रही है. जांच के दौरान सीबीआई मीडिया से भी दूरी बनाए हुए है.

बता दें कि रांची से ब्लू डार्ट कंपनी के माध्यम से नीट प्रश्नपत्र हजारीबाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में पहुंचाया गया था. ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस ने ई-रिक्शा के माध्यम से प्रश्नपत्र को बैंक तक पहुंचाया था.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन सबके बारे में सीबीआई के अधिकारी बैंक कर्मियों से पूछताछ कर रहे हैं. अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि प्रश्नपत्र किस अधिकारी ने रिसीव किया और साथ ही प्रश्नपत्र दिए जाने के समय ब्लू डार्ट के कौन-कौन अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. इसके अलवार रसीद की भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:नीट पेपर लीक कांडः हजारीबाग पहुंची सीबीआई की टीम, ओएसिस स्कूल में कर रही है जांच - CBI in hazaribag

यह भी पढ़ें:ई-रिक्शा के जरिए कूरियर ऑफिस से बैंक तक पहुंचा NEET का प्रश्नपत्र, लिफाफे से भी छेड़छाड़, जानिए पेपर लीक की पूरी कहानी - NEET paper leak

यह भी पढ़ें:नीट पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मांगा इस्तीफा, रांची में फूंका पुतला - NEET Paper Leak case

ABOUT THE AUTHOR

...view details