भुवनेश्वर:केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ओडिशा के भुवनेश्वर में डाक सेवा निदेशक की शिकायत के बाद व्यापक जांच शुरू की है. ओडिशा के विभिन्न जिलों में 67 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली गई है, जिनमें कालाहांडी, नुआपाड़ा, रायगढ़ा, नबरंगपुर, कंधमाल, केंदुझार, मयूरभंज, बालासोर और भद्रक शामिल हैं. इस बड़े ऑपरेशन में 204 से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जिनमें सीबीआई के 122 अधिकारी और अन्य विभागों के 82 कर्मचारी शामिल हैं. तलाशी दल इन फर्जी प्रमाणपत्रों को उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार अंतरराज्यीय संगठित गिरोह का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.
सीबीआई ने डाक विभाग की शिकायत पर ग्रामीण डाक सेवक परीक्षा, 2023 (ओडिशा सर्किल) के 63 उम्मीदवारों और डाक विभाग के अज्ञात अधिकारियों और अज्ञात निजी व्यक्तियों सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी, 420, 468 और 471 के साथ 511 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 (ए) के तहत 9 मई 2023 को एक नियमित मामला दर्ज किया. शिकायत ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 1,382 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया से संबंधित है, जिसके लिए 27 जनवरी 2023 को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास प्रमाणपत्र थी, जिसमें स्थानीय भाषा में दक्षता अनिवार्य थी.