दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली शराब घोटाले में के. कविता 15 अप्रैल तक CBI हिरासत में, एजेंसी बोली- पर्याप्त सबूत - Cbi Demand Custody Of Kavitha

Delhi liquor policy case: दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने के. कविता को शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. 5 दिन की रिमांड मांगी थी. जिस पर कोर्ट ने उनको 15 अप्रैल तक के लिए रिमांड पर भेज दिया.

के कविता
के कविता

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 11:27 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 4:45 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता को 15 अप्रैल तक के लिए CBI हिरासत में भेज दिया. जांच एसेंसी ने शुक्रवार को पांच दिनों की रिमांड मांगी थी. जिस पर स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद यह आदेश जारी किया. सीबीआई ने कविता को 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई ने कविता को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) के साथ धारा 477-ए (खातों का फर्जीवाड़ा) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 (लोक सेवक को रिश्वत देने से संबंधित अपराध) के तहत गिरफ्तार किया है.

ED के मुताबिक, इंडोस्पिरिट्स के जरिए 33 फीसदी लाभ कविता को पहुंचता था. कविता शराब कारोबारियों की लॉबी साउथ ग्रुप से जुड़ी हुई थीं. ईडी ने कविता को पूछताछ के लिए दो समन भेजे थे, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया और पेश नहीं हुईं जिसके बाद छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

बता दें कि इससे पहले, शुक्रवार को दिल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार पूर्व CM केसीआर की बेटी के. कविता को सीबीआई ने राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि 100 करोड़ रुपए की हेराफेरी मामले में के. कविता की भूमिका थी. सीबीआई ने कविता से पूछताछ करने के लिए 5 दिन की रिमांड मांगी है. बता दें कि गुरुवार को के. कविता को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया गया था.

6 अप्रैल को सीबीआई ने की थी पूछताछ
सीबीआई ने 6 अप्रैल को तिहाड़ जेल में के कविता से पूछताछ की थी. कविता 26 मार्च से न्यायिक हिरासत में हैं. रिमांड मिलते ही सीबीआई उन्हें हेडक्वार्टर ले जाएगी, जहां एंटी करप्शन ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ करेगी. मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में आरोप है कि जमीन सौदे के बाद आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था.

अब तक क्या-क्या हुआ

  • 15 मार्च को ईडी ने हैदराबाद से के कविता को गिरफ्तार किया था.
  • 16 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 23 मार्च तक ED की रिमांड में भेजा था.
  • 23 मार्च को कोर्ट ने उनकी ED कस्टडी 26 मार्च तक बढ़ा दी थी.
  • 26 मार्च को कविता को ज्यूडिशियल कस्टडी में तिहाड़ भेजा गया था.
  • 23 अप्रैल तक के कविता ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं.

ये भी पढ़ेंः क्या दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार गिरने वाली है? आतिशी का दावा- हमारे पास सीक्रेट रिपोर्ट

Last Updated : Apr 12, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details