नई दिल्ली:मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने के मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट दायर कर दी है. इसमें दावा किया गया है कि पुलिस के जवान कुकी-जोमी समुदाय की दो महिलाओं को कथित तौर पर अपनी आधिकारिक जिप्सी में बिठाकर कांगपोकपी जिले में लगभग 1,000 मैती दंगाइयों की भीड़ के पास ले गए थे.
आरोप पत्र में कहा गया है कि राज्य में हुई जातीय हिंसा के दौरान क्रूरतापूर्वक सामूहिक बलात्कार करने से पहले दोनों महिलाओं को नग्न किया गया और परेड कराई गई. इतना ही नहीं भीड़ ने उसी परिवार की तीसरी महिला पर भी हमला किया था और उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश की थी. हालांकि, वह भागने में सफल रही.
आरोप पत्र के मुताबिक तीनों पीड़ितों ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से मदद मांगी थी, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं दी गई. इन महिलाओं में से एक कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले जवान की पत्नी थी. उसने पुलिस कर्मियों से उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए कहा था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उनसे कहा कि उनके पास वाहन की चाबी नहीं है.
महिलाओं को नंगा करके घुमाया
गौरतलब है कि 4 मई 2023 को हुई इस घटना के लगभग दो महीने बाद पिछले साल जुलाई में इसका वीडियो सामने आया था. वीडियो में दो महिलाओं को पुरुषों की भीड़ के बीच नग्न परेड करते हुए देखा गया था. सीबीआई ने पिछले साल 16 अक्टूबर को गुवाहाटी में सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के समक्ष छह आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र और सीसीएल के खिलाफ रिपोर्ट दायर की थी.
आरोप है कि दोनों महिलाएं एके राइफल, एसएलआर, इंसास और 303 राइफल जैसे अत्याधुनिक हथियार से लैस 900 से 1,000 लोगों की भीड़ से बचकर भाग रही थीं. इसमें कहा गया है कि भीड़ ने सैकुल पुलिस स्टेशन से लगभग 68 किमी दक्षिण में कांगपोकपी जिले में उनके गांव बी फीनोम के सभी घरों में तोड़फोड़ की और वहां आग लगा दी थी.