दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: CBI ने उधमपुर में रिश्वत मामले में एक कर्मचारी समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार - Bribery Case In Udhampur

Bribery Case In Udhampur: CBI ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रिश्वत मांगने के मामले में एक राजस्व विभाग के कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Bribery Case In Udhampur
BI ने उधमपुर में रिश्वत मामले में एक कर्मचारी समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 7, 2024, 6:22 PM IST

जम्मू: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया . बता दें, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक राजस्व विभाग का अधिकारी भी है. इनपर आरोप है कि राजस्व विभाग के अधिकारी ने एक प्रॉपर्टी डीलर और एक बिचौलिया के साथ मिलकर, एक शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी.

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने उधमपुर के जिब गांव के एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया. इसमें आरोप लगाया गया था कि डीलर शिकायतकर्ता के पिता द्वारा खरीदी जा रही एक संपत्ति का राजस्व निकालने के लिए एक पटवारी की ओर से 40,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था.

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने जाल बिछाया और प्रॉपर्टी डीलर, बिचौलिए और पटवारी को रिले-ट्रैप ऑपरेशन में पकड़ा गया. डीलर को पहले शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगते और लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. आगे की कार्यवाही के दौरान, प्रॉपर्टी डीलर से रिश्वत लेते हुए एक बिचौलिए को पकड़ा गया. प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद, बिचौलिए से रिश्वत लेते हुए पटवारी को भी पकड़ा गया.

सीबीआई ने आरोपियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली. प्रवक्ता ने बताया कि तीनों आरोपियों को जम्मू में भ्रष्टाचार निरोधक विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details