पटना : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कार्रवाई तेज कर दी है. सीबीआई की टीम ने पेपर लीक में संलिप्त कई आरोपियों को छापेमारी कर झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीबीआई ने झारखंड के झरिया से अमित सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है.
रिमांड मांगेगी सीबीआई : बंटी को गिरफ्तार करके पटना सीबीआई मुख्यालय लेकर पूछताछ की जा रही है. बंटी उर्फ अमित का सीबीआई पहला मेडिकल कराएगी, उसके बाद कोर्ट में पेश कर 5 दिनों की रिमांड मांगेगी. गौरतलब है की चार दिन पहले झारखंड के धनबाद से बंटी के भाई अमन सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उस समय उसके साथ बंटी भी मौजूद था, लेकिन बंटी फरार हो गया था.
नीट पेपर लीक में मुख्य आरोपी की तलाश: बंटी के बारे में जानकारी सीबीआई को अमन के माध्यम से ही मिली. बंटी को देर रात सीबीआई की टीम पटना लेकर आ गई है. पेपर लीक में बंटी और अमन से अन्य परीक्षा माफिया के बारे में भी सीबीआई सुराग इकट्ठा करेगी. जांच में अब तक यही सामने आया है कि इस पूरे पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया है, जिसने रॉकी के माध्यम से इस पूरे कांड को अंजाम दिया था.