रांची: राहुल गांधी से जुड़े मामले में रांची एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 6 जुलाई निर्धारित की है. राहुल गांधी पर अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले नवीन झा के वकील विनोद साहू ने कहा कि 6 जुलाई की अगली तारीख दी गई है. यदि 6 जुलाई को राहुल गांधी पेश नहीं होते हैं तो कोर्ट की तरफ से आगे की कार्रवाई के लिए फैसला सुनाया जा सकता है.
बता दें कि इसी मामले में राहत पाने के लिए हाईकोर्ट में भी राहुल गांधी के वकील गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर सिविल कोर्ट वापस भेज दिया था. जिसके बाद एमपीएमएलए कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी को सशरीर पेश होने का आदेश जारी किया गया था. 21 मई को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान एमपीएमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 11 जून को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया था. समन जारी होने के बावजूद राहुल गांधी 11 जून को भी उपस्थित नहीं हुए.