ETV Bharat / bharat

अब ऑनलाइन मोड में होगी जेपीएससी और जेएसएससी की परीक्षा! - EXAM OF JPSC AND JSSC

झारखंड में जेपीएससी और जेएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा अब ऑनलाइन मोड में आयोजित हो सकती है. सीजीएल परीक्षा की जांच में आई तेजी

hemant-soren-gave-instructions-to-conduct-jpsc-and-jssc-examinations-in-online-mode
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 14 hours ago

रांची: जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा पर उठ रहे सवाल के बीच राज्य सरकार ने इन आयोग के द्वारा होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा को ऑनलाइन मोड में संचालित करने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी करते हुए नियुक्तियों को लेकर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ियों की गुंजाइश न रहे इस दिशा में ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने की दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत बताई है. इसके अलावा जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा विवाद की जांच जल्द पूरी करने का निर्देश देते हुए हाईकोर्ट के दिशा निर्देश के अनुरूप अग्रतर कार्रवाई करने को कहा है.

सीआईडी करेगी सीजीएल परीक्षा की जांच

पेपर लीक मामले को लेकर सुर्खियों में रहा सीजीएल परीक्षा की जांच सीआइडी को सौंपी गई है. राज्य सरकार के फैसले के बाद सीआईडी आईजी सुदर्शन मंडल के नेतृत्व में सरकार ने जांच टीम गठित किया है. सीआईडी की टीम रातू थाना में दर्ज केस को टेकओवर कर इसकी जांच शुरू करने जा रही है. इसके अलावा कहीं भी दर्ज केस को भी सीआईडी टेकओवर करेगी. गौरतलब है कि हजारीबाग के राजेश प्रसाद ने 21 सितंबर और 22 सितंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने भी पिछले दिनों राज्य सरकार को कांड दर्ज कर इसका अनुसंधान करने को कहा था और अनुसंधान पूरी होने तक इस परीक्षा के फाइनल रिजल्ट पर रोक लगा दी थी.

रांची: जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा पर उठ रहे सवाल के बीच राज्य सरकार ने इन आयोग के द्वारा होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा को ऑनलाइन मोड में संचालित करने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी करते हुए नियुक्तियों को लेकर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ियों की गुंजाइश न रहे इस दिशा में ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने की दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत बताई है. इसके अलावा जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा विवाद की जांच जल्द पूरी करने का निर्देश देते हुए हाईकोर्ट के दिशा निर्देश के अनुरूप अग्रतर कार्रवाई करने को कहा है.

सीआईडी करेगी सीजीएल परीक्षा की जांच

पेपर लीक मामले को लेकर सुर्खियों में रहा सीजीएल परीक्षा की जांच सीआइडी को सौंपी गई है. राज्य सरकार के फैसले के बाद सीआईडी आईजी सुदर्शन मंडल के नेतृत्व में सरकार ने जांच टीम गठित किया है. सीआईडी की टीम रातू थाना में दर्ज केस को टेकओवर कर इसकी जांच शुरू करने जा रही है. इसके अलावा कहीं भी दर्ज केस को भी सीआईडी टेकओवर करेगी. गौरतलब है कि हजारीबाग के राजेश प्रसाद ने 21 सितंबर और 22 सितंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने भी पिछले दिनों राज्य सरकार को कांड दर्ज कर इसका अनुसंधान करने को कहा था और अनुसंधान पूरी होने तक इस परीक्षा के फाइनल रिजल्ट पर रोक लगा दी थी.

ये भी पढ़ें: JSSC CGL Exam: हाइकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल के फाइनल रिजल्ट पर लगाई रोक, 22 जनवरी को अगली सुनवाई

ये भी पढ़ें: JSSC CGL छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.