बरेली :एक थप्पड़ के बदले सेना के जवान की दिनदहाड़े बीच बाजार गोली मारकर हत्या करने के मामले में अदालत ने मुख्य आरोपी को फांसी और उसके बडे भाई को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मामला मार्च 2018 का है. कैंट थाना क्षेत्र के जाट रेजीमेंट में तैनात लांस नायक अनिल कुमार की आरोपी ने बड़े भाई के कहने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तब से मामला बिचराधीन था. आज बुधवार को इसमें फैसला सुनाया गया.
हरियाणा के पानीपत के रहने वाले अनिल कुमार अपने परिवार के साथ आर्मी क्षेत्र में ही सरकारी आवास में रहते थे. लांस नायक अनिल की 21 मार्च 2018 को कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया, जब फौजी अनिल ड्यूटी से अपने कमरे पर साइकिल से लौट रहे थे. आरोपी ध्रुव चौधरी ने पीछे से तमंचे से गोली मार दी और जैसे ही वह जख्मी होकर सड़क पर गिरे, एक गोली और मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने अनिल की हत्या के आरोप में ध्रुव और उसके बड़े भाई राजेश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तब से मामला कोर्ट में विचाराधीन था.
छेड़छाड़ पर थप्पड़ मारने की रंजिश में की हत्या
बताया जा रहा है कि फौजी अनिल कुमार के एक साथी की पत्नी से राजेश चौधरी ने छेड़छाड़ की थी. इसकी शिकायत अनिल ने राजेश से की. इस दौरान दोनों में विवाद हो गया. उसी विवाद में आरोप था कि अनिल ने राजेश के थप्पड़ जड़ दिए. उसी थप्पड़ की रंजिश में राजेश के छोटे भाई ध्रुव ने दिनदहाड़े अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी.