दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चेक इन के दौरान पैसेंजर कह रहा था 'बैग में बम है', जानिए फिर क्या हुआ - karnataka passenger bomb - KARNATAKA PASSENGER BOMB

Passenger Held : कर्नाटक में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (केआईए) पुलिस ने बैग में बम होने का दावा करके हवाईअड्डे पर दहशत फैलाने के आरोप में एक 50 वर्षीय व्यवसायी को गिरफ्तार किया.

passenger held
राजेश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 8:42 PM IST

बेंगलुरु:केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक यात्री ने यह दावा कर हंगामा खड़ा कर दिया कि उसके बैग में बम है. सामान जांच के दौरान बम नहीं निकला. हां उसका मजाक उसे भारी पड़ा. इस संबंध में एयरपोर्ट स्टाफ ने यात्री को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में यात्री राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उससे पूछताछ की.

बेंगलुरु से पुणे जा रहे पचास वर्षीय व्यवसायी राजेश कुमार ने टर्मिनल-2 पर चेक-इन के दौरान हंगामा खड़ा कर दिया. उसने कहा कि बैग में बम है. सुरक्षाकर्मी घबरा गए और यात्री का बैग चेक किया. बैग में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिलने पर राजेश कुमार ने कहा कि वह मजाक कर रहा था. सुरक्षाकर्मियों ने यात्री राजेश कुमार को केआईएएल पुलिस को सौंप दिया. पता चला है कि गिरफ्तार किया गया शख्स हरियाणा का रहने वाला है.

सहायक सुरक्षा प्रबंधक गणेश उमापति ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस पूछताछ में राजेश ने बताया कि चेक-इन के दौरान उसने मजाक किया था. KIAL पुलिस ने राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया और बाद में गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की. बाद में पुलिस स्टेशन से जमानत पर रिहा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details