उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी में हादसे; 10 लोगों की जान गई, गाजीपुर में सांसद पप्पू यादव की भांजी समेत 6 की मौत - TRAGIC ACCIDENT IN ARARIA

महाकुंभ आने-जाने वाले कुल 7 लोग दुर्घटनाओं का हुए शिकार, बरेली में दो छात्रों की भी मौत

गाजीपुर में हादसा.
गाजीपुर में हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 2:08 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 7:04 PM IST

गाजीपुर/फिरोजाबाद/चित्रकूट/बरेली :यूपी के अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई. इसमें 7 मौतें महाकुंभ आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की है. अकले गाजीपुर में दो हादसों में 6 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा फिरोजाबाद, चित्रकूट और बरेली में हुई दुर्घटनाओं में दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हुई है.

गाजीपुर में हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

गुरुवार रात पहला हादसा गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर हुआ है. कार सवार सभी बिहार के पूर्णिया जिले के पलासी इलाके के रहने वाले हैं. ये प्रयागराज से महाकुम्भ में स्नान कर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि डॉ. सोनी यादव अपनी बुआ, एक असिटेंट, एक परिचित एमआर और ड्राइवर के साथ महाकुम्भ में स्नान कर लौट रही थीं. तभी उनकी कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई.

इस हादसे में जान गंवाने वालों में डॉ. सोनी यादव, गायत्री देवी, ड्राइवर सलाउद्दीन और विपिन मंडल शामिल हैं. जबकि डॉक्टर का सहायक विपिन झा घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी रखवा दिया है. जबकि घायल विपिन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉ. सोनी यादव पूर्णिया में अपने पति डॉ. मुकेश यादव के साथ नर्सिंग होम चलाती थीं.

महाकुंभ से बिहार लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो, दो की मौत:गाजीपुर के कुसमी कला के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर फोरलेन के दूसरे हिस्से में जा गिरी. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में कल 9 लोग सवार थे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. सभी महाकुंभ के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन कर छपरा, बिहार लौट रहे थे. मृतकों में अर्जुन सिंह और बबीता सिंह शामिल हैं. बबीता स्कॉर्पियो चला रहे शशिकांत की पत्नी थी. अस्पताल में शशिकांत ने बताया कि थके होने की वजह से उन्हें झपकी आ गई और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ पलटी खा गई.

दो बहनों की शादी में शामिल होने निकले युवक की दुर्घटना में मौत:चित्रकूट में दो बहनों की शादी में शामिल होने निकले भाई की हादसे में मौत हो गई. परिजनों का दावा है कि हादसे में जान गंवाने वाला राजकुमार मुंबई में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का ड्राइवर था. हादसा चित्रकूट के मारकुंडी थाना क्षेत्र में हुआ. यहां छेरिहा गांव में शादी समारोह से मानिकपुर की ओर आ रहे दो बाइक में टक्कर हो गई. सतना- मानिकपुर मुख्य सड़क पर जारोमाफी गांव के पास एक बाइक पर सवार रामकुमार पुत्र केदार की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी बाइक पर सवार दो लोग भी घायल हुए हैं.
मृतक रामकुमार के परिजनों ने बताया वह मुंबई में उर्वशी रौतेला की कार चलाता था. अपनी चचेरी बहन की शादी में छेरिहा गांव में था. रात में बारात आने के बाद अपनी ममेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए 7 किलोमीटर दूर गोपीपुर की ओर बाइक से जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया.

फिरोजाबाद में हादसा, एक श्रद्धालु की मौत, 25 घायल:जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के दर्दनाक हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि 25 श्रद्धालु घायल हैं. जिनका फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. हादसे की शिकार हुई बस राजस्थान परिवहन निगम की है, जो तीर्थ यात्रियों को लेकर जयपुर से प्रयागराज जा रही थी. हादसा मक्खनपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुनपई गांव के समीप हुआ. बस खलासी 28 वर्षीय विपिन उर्फ छविराम निवासी नगला धारा, फिरोजाबाद की मौत हुई है.

तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो छात्रों की मौत:बरेली मेंतेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. दोनों छात्र एक बाइक पर स्कूल जा रहे थे जब यह हादसा हुआ. भोजीपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. इसी क्षेत्र के रामियापुर निवासी 9 वीं कक्षा का अर्जुन पुत्र कल्याण सिंह और 10 वीं कक्षा का मनोज पुत्र नत्थू सिंह दोनों की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 40वां दिन LIVE; प्रदेश की 75 जेलों में बंद 90 हजार कैदियों ने किया संगम जल से स्नान - MAHA KUMBH MELA 2025

Last Updated : Feb 21, 2025, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details