उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

शाहजहांपुर में भीषण हादसा; जानवर को बचाने के प्रयास में ट्रक से टकराई कार, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत - SHAHJAHANPUR ACCIDENT

शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था परिवार. 5 लोग गंभीर रूप से घायल. इनमें 3 की हालत नाजुक.

शाहजहांपुर में भीषण हादसा हो गया.
शाहजहांपुर में भीषण हादसा हो गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2024, 8:22 AM IST

शाहजहांपुर :पीलीभीत हाईवे पर बुधवार की रात एक कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में 2 बच्चों और 2 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इनमें 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे. कार में कुल 10 लोग सवार थे.

डीएम-एसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंच जाना घायलों का हाल. (Video Credit; ETV Bharat)

शाहजहांपुर के कांट इलाके के नवादा नगला बनवारी गांव के रहने वाले रियासत अली दिल्ली में रेडीमेड कपड़ों के थोक व्यापारी थे. रात में वह पत्नी आमना बेगम, बेटे सुब्हान, आमिर, बेटी खुशी और गुड़िया के अलावा कासगंज के डुंडवारा निवासी शालू चंद्रा, उनकी पत्नी अनु, अनु के बेटे अंश व नूर के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे. शालू भी दिल्ली में ही काम करता था.

रात 10:30 बजे बेवर-पीलीभीत हाईवे पर मदनपुर के बुधवाना गांव के पास कार के सामने अचानक बेसहारा पशु आ गया. इसे बचाने के प्रयास में कार बेकाबू होकर चावल से भरे एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में रियासत, उनकी पत्नी आमना, 6 साल की बेटी गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस भी पहुंच गए. पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

कार में कुल 7 लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन इसमें कुल 10 लोग सवार थे. हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस अधीक्षक राजेश एस का कहना है कि हादसे में घायल 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि अनु और नूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. 5 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. इनमें 2 बच्चे शामिल हैं.

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा. बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :कासगंज में ट्रैक्टर और पिकअप में टक्कर, 27 घायल, तीन की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details